आखरी मौका! MG की लक्ज़री कॉम्पैक्ट SUV अब आपको मिलेगी किफायती कीमत पर

MG की नई Astor

MG astor एक मिड साइज SUV है, जो की भारत के कार मार्किट में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इस कार को MG कंपनी ने अक्टूबर 2021 में पहेली बार लांच किया था। इस कार को MG मोटर इंडिया ने बनाया है, जो की असल में शंघाई ऑटोमोटिव इंडस्ट्री कारपोरेशन (SAIC) की ही एक सब्सिडरी कंपनी है। MG KI astor में आपको बोल्ड डिज़ाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी और कम्फर्टेबले केबिन का कॉम्बिनेशन दिया गया है। आइये जानते है की क्यों है यह कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

MG Astor
MG Astor

MG की नई Astor में आपको हेड टर्निंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में स्पोर्टी और सोफिस्टिकेटेड लुक देता है। इस कार में आपको बोल्ड सेलेस्टियल ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की इस कार के फ्रंट को डोमिनेट करती है। इस कार में आपको स्लीक LED हेडलाइट भी देखने को मिल जाती है, जो की LED DRLs के साथ आती है। इसके अलावा इस कार में आपको मस्कुलर स्टान्स भी देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको क्रोम की विंडो लाइन और स्कूलपतेड़ टेल गेट देखने को मिल जाता है।

मॉडर्न फीचर

MG की astor में आपको प्रीमियम और स्पेसियस केबिन देखने को मिल जाता है। इस कार में ग्राहक के कम्फर्ट और कन्वेनैंस का बहुत ध्यान रखा गया है। इसके अलावा सी कार में आपको ड्यूल टोन सांगरिया रेड इंटीरियर थीम देखने को मिल जाती है। MG की astor में आपको ड्राइवर सेंट्रिक कॉकपिट देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको लेदर व्राप्पेड स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको 10.25 इंच की टच स्क्रीन इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

MG Astor
MG Astor

MG की astor में आपको दो प्रकार के इंजन के विकल्प देखने को मिल जाते है : 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.3 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन। इस कार के नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन में आपको 110 PS की पावर और 144 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। वही इस कार के टर्बो चार्ज इंजन में आपको 143 PS की पावर और 220 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको छे स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन या 6 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरविवरण
इंजन1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल / 1.3 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल
पावर110 PS (नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल) / 143 PS (टर्बो चार्ज पेट्रोल)
टॉर्क144 Nm (नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल) / 220 Nm (टर्बो चार्ज पेट्रोल)
ट्रांसमिशन6 स्पीड आटोमेटिक / 6 स्पीड मैन्युअल

किफायती कीमत

MG कंपनी की हर एक कार भारत के अंदर हमेशा से ही बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करि गई है। MG की Astor भी भारतीय मार्किट में बहुत ही ज्यादा किफायती और एग्रेसिव कीमत पे लांच की गई है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹9.98 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹17.90 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (रुपये)डाउनपेमेंट (20%)EMI (रुपये/माह)
अस्टोर स्प्रिंट9,98,0001,99,60019,936
अस्टोर शाइन11,68,0002,33,60023,391
अस्टोर सिलेक्ट12,98,0002,59,60025,997
अस्टोर सिलेक्ट सीवीटी13,98,0002,79,60028,005
अस्टोर स्मार्ट ब्लैकस्टोर्म14,48,0002,89,60029,002
अस्टोर शार्प प्रो14,61,0002,92,20029,303
अस्टोर 100 वर्षीय सीमित संस्करण14,81,0002,96,20029,703
अस्टोर स्मार्ट ब्लैकस्टोर्म सीवीटी15,77,0003,15,40031,626
अस्टोर शार्प प्रो सीवीटी15,88,0003,17,60031,778
अस्टोर 100 वर्षीय सीमित संस्करण सीवीटी16,08,0003,21,60032,182
अस्टोर सेव्वी प्रो सीवीटी16,78,0003,35,60033,664
अस्टोर सेव्वी प्रो संग्रिया सीवीटी16,88,0003,37,60033,818
अस्टोर सेव्वी प्रो संग्रिया टर्बो एटी17,90,0003,58,00035,950

यह भी देखिए: KTM की सबसे सस्ती बाइक अब मिलेगी केवल ₹4,100 की EMI पर

Leave a Comment