मारुती सुजुकी XL6 को खरीदना हुआ आसान, जानिए कीमत और EMI प्लान

मारुती सुजुकी XL6

मारुती सुजुकी एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी असल में भारतीय कंपनी मारुती उद्योग और सुजुकी मोटर कारपोरेशन नमक एक जापानीज कंपनी का जॉइंट वेंचर है। भारतीय कार मार्किट में इस कंपनी की गाड़ियों को अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी और किफायती कीमत के लिए पसंद किया जाता है। इस वक्त सभी ग्राहकों और कार उत्साहियों के बिच मारुती सुजुकी की XL6 एक बहुत ही लोकप्रिय MUV है। आइये जानते है की क्यों है मारुती सुजुकी XL6 भारत में इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

मारुती सुजुकी XL6
मारुती सुजुकी XL6

नई मारुती सुजुकी XL6 में आपको स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये कार आधुनिक एस्थेटिक और फंक्शनलिटी के कॉम्बिनेशन के साथ आती है। इस कार में आपको बोल्ड आकर्षक ग्रिल देखने को मिल जाती है। इसके अलावा ये कार क्वैड चैम्बर LED हेडलाइट के साथ आती है । ये LED हेडलाइट इस कार में दृश्यता को बढ़ती है साथ ही इस कार को आधुनिक दिखाती है । इस कार में आपको स्टाइलिश ड्यूल टोन मशीन फिनिश वाले R 16 एलाय व्हील देखने को मिल जाते है।

मारुती सुजुकी की XL6 में आपको स्पेसियस और आरामदायक केबिन देखने को मिल जाता है । ये कार बड़े आराम से छे लोगो को बैठा कर सफर करा सकती है। XL6 में आपको स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेन्टीलेटेड सीट, 360 डिग्री कैमरा, आतियादी जैसे आधुनिक फीचर देखने को मिल जाते है। ये कार भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। ग्राहक अपनी पसंद अनुसार किसी भी रंग का चयन कर सकते है ।

दमदार परफॉरमेंस

मारुती सुजुकी XL6
मारुती सुजुकी XL6

मारुती सुजुकी की XL6 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये कार दो प्रकार के इंजन विकल्प में आती है। जिसमे से पहला विकल्प 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन का है। ये पावरफुल इंजन 103 PS की पावर और 137 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। वही दूसरा इंजन विकल्प 1.5 लीटर का CNG वैरिएंट है। ये इंजन 88 PS की पावर और 121.5 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 20.97 kmpl से लेके 26.32 Kmpl की माइलेज वैरिएंट अनुसार देखने को मिल जाती है।

इंजन प्रकारपावर (PS)टॉर्क (Nm)माइलेज (Kmpl)
1.5 लीटर पेट्रोल103 PS137 Nm20.97-20.27 kmpl
1.5 लीटर CNG88 PS121.5 Nm26.32 kmpl

क्या है कीमत

मारुती सुजुकी की XL6 भारतीय MUV मार्किट में एक बढ़िया फॅमिली कार के रूप में सामने आती है। अगर आप भी आपके लिए एक स्पेसियस, आरामदायक केबिन और बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी के साथ आने वाली किसी MUV की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए मारुती सुजुकी की नई XL6 एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹11.61 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹14.77 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
XL6 Zeta11,61,0001,16,10021,883
XL6 Zeta CNG12,56,0001,25,60023,655
XL6 Alpha12,61,0001,26,10023,745
XL6 Zeta AT13,01,0001,30,10024,496
XL6 Alpha Plus13,21,0001,32,10024,867
XL6 Alpha Plus Dual Tone13,37,0001,33,70025,169
XL6 Alpha AT14,01,0001,40,10026,343
XL6 Alpha Plus AT14,61,0001,46,10027,455
XL6 Alpha Plus AT Dual Tone14,77,0001,47,70027,757

Leave a Comment