Maruti Suzuki Wagon-R अब मिलेगी इतनी किफायती कीमत और आसान EMI प्लान पर

Maruti Suzuki Wagon-R

मारुती सुजुकी एक जानी मानी और लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी है। इस कार कंपनी को इनकी गाड़ियों में बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी को किफायती कीमत पे देने के कारण बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। इस वक्त भारत के हैचबैक मार्किट में वैगन R बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय कार है। वो भी इसी कंपनी दवारा बनाई गई एक हैचबैक है । वैगन R की शुरुवात भारत के अंदर मारुती सुजुकी ने 1999 से करि थी। तबसे लेके आज तक इस कार में कई अपग्रेड और अपडेट किये गए है।

आकर्षक डिज़ाइन

वैगन R
वैगन R

मारुती सुजुकी की वैगन R में आपको इतने सालो से कई बदलाव देखने को मिल रहे है। इस कार में आपको ऊंच स्टान्स और बोक्सी silhouette हमेशा से ही मिलता चला आरहा है। इस कार के अभी वाले मॉडल में आपको पहले से भी ज्यादा मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको चौड़ी ग्रिल, स्वेप्टबैक हेडलैंप और स्कूलपतेड़ बोनट देखें को मिल जाता है। यह कार स्टाइलिश एलाय व्हील, टर्न इंडिकेटर इंटीग्रेटेड बॉडी के रंग के ORVMs, रूफ स्पोइलर जैसे एलिमेंट के साथ आती है।

इस कार में इसका ऊँचा स्टान्स बढ़िया हेडरूम देता है। इसके अलावा इस कार का बोक्सी डिज़ाइन इस कार में स्पेसियस केबिन और कार्गो स्पेस देता है। भारत के अंदर आपको वैगन R तीन ट्रिम में देखने को मिल जाएगी : LXi, VXi और ZXi। इस कार में आपको ड्यूल एयर बैग, ABS और EBD जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए है। यह कार टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कण्ट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

वैगन R
वैगन R

मारुती सुजुकी की नई वैगन R में आपको दो प्रकार के इंजन के विकल्प देखने को मिल जाते है : 1 लीटर का K10B ड्यूल जेट इंजन और 1.2 लीटर का K12M इंजन। इस कार के 1 लीटर वाले इंजन को बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी के लिए पसंद किया जाता है । यह इंजन इस कार में 25.2 kmpl की शानदार माइलेज देदेता है। यह इंजन इस कार में 67 hp की पावर और 90 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। वही इस कार में दिया गया 1.2 लीटर वाला इंजन, 83 hp की पावर और 113 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । इस कार में यह इंजन 21.7 kmpl की माइलेज देता है।

इंजन विकल्पमाइलेज (kmpl)पावर (hp)पीक टार्क (Nm)
K10B (1 लीटर)25.26790
K12M (1.2 लीटर)21.783113

किफायती कीमत

मारुती सुजुकी की वैगन R भारत के अंदर सबसे ज्यादा किफायती हैचबैक की सूचि में आती है। भारत के अंदर यह कार उन ग्राहकों के लिए एक बहुत ही बढ़िए विकल्प है, जो की अपने लिए एक किफायती लेकिन रिलाएबल और फ्यूल एफ्फिसिएंट कार की तलाश कर रहे है। इस कार को मारुती सुजुकी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव दाम पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹5.54 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹7.38 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (रुपये)डाउन पेमेंट (25%)EMI (मासिक)
Wagon R LXI5.54 लाख1.38 लाख9,474
Wagon R VXI6.00 लाख1.5 लाख10,276
Wagon R ZXI6.28 लाख1.57 लाख10,751
Wagon R LXI CNG6.45 लाख1.61 लाख11,043
Wagon R VXI AT6.50 लाख1.62 लाख11,160
Wagon R ZXI Plus6.75 लाख1.69 लाख11,608
Wagon R ZXI AT6.78 लाख1.69 लाख11,686
Wagon R ZXI Plus Dual Tone6.88 लाख1.72 लाख11,862
Wagon R VXI CNG6.89 लाख1.72 लाख11,893
Wagon R ZXI Plus AT7.25 लाख1.81 लाख12,442
Wagon R ZXI Plus AT Dual Tone7.38 लाख1.84 लाख12,665

यह भी देखिए: अब केवल ₹7,000 की EMI पर खरीदें Royal Enfield की पावरफुल मोटरसाइकिल

Leave a Comment