Maruti Suzuki की यह तीन नई गाड़िया
भारत के अंदर अगर आप भी आने वाले समय में अपने लिए नई गाडी लेने के सोच रहे है, तो मारुती सुजुकी की यह तीन नई आने वाली गाड़िया आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। भारत के अंदर बाद रहे ऑटोमोबाइल मार्किट को देख, मारुती सुजुकी अब भारत के अंदर अपनी तीन नई गाड़ियों को जल्द ही आने वाले वक्त में लांच कर सकती है। मारुती सुजुकी इस वक्त भारत के अंदर सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर है। और यह कंपनी अपने भारत के अंदर खुद को और भी ज्यादा एक्सपैंड करने के लिए जल्द ही अपनी तीन नई गाड़ियों को लांच कर सकती है ।
1. मारुती सुजुकी स्विफ्ट CNG

मारुती सुजुकी की स्विफ्ट भारत के अंदर एक आइकोनिक कार है। यह एक हैचबैक है जो की भारत के अंदर अपने स्पोर्टी डिज़ाइन और पेप्पी परफॉरमेंस के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है । भारत के अंदर इस कार को कई बार बेस्ट सेल्लिंग हैचबैक का ख़िताब भी मिला है। यह कार मारुती सुजुकी की पहचान कई सालो से बनती चली आरही है। इस कार को अब भारत के अंदर यह कंपनी एक इको फ्रेंडली पॉवरट्रेन के साथ लांच कर सकती है । भारत के अंदर अब आपको जल्द ही मारुती सुजुकी स्विफ्ट CNG देखने को मिल सकती है ।
नई स्विफ्ट CNG में आपको ठीक वैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल सकता है, जैसा की आपको इसकी अभी की जनरेशन वाली स्विफ्ट में देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको शार्प डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इस कार में आपको सिग्नेचर स्वेप्टबैक हेड लाइट भी देखने को मिल जाएगी ऐसी संभावना है। यह कार डायनामिक कर्व के साथ आ सकती है । इस कार में आपको सेफ्टी के लिए एयर बैग और ABS जैसे फीचर देखने को मिल सकते है।
2. नई जनरेशन मारुती सुजुकी Dzire

भारत के अंदर मारुती सुजुकी के लाइनअप में Dzire हमेशा से ही एक बहुत ही लोकप्रिय कार रही है । यह एक कॉम्पैक्ट सेडान कार है, जो की भारत के अंदर टॉप सेल्लिंग सेडान की सूचि में भी रही है। यह कार के नए जनरेशन मॉडल को अब मारुती सुजुकी जल्द ही भारत के अंदर लांच कर सकती है। इस कार में आपको अब पहले से भी ज्यादा फीचर और नया डिज़ाइन देखने को मिल सकते है। इस कार में आपको अब हो सकता है की 1.2 लीटर का K12C ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन का भी विकल्प देखने को मिल जाये । इस कार की कीमत को लेके अभी तक मार्किट में कोई भी पक्की जानकारी आई नहीं है।
3. मारुती सुजुकी eVX

मारुती सुजुकी भी भारत के अंदर हो रहे इलेक्ट्रिक रेवोलुशन को देख, अपनी नई और पहेली इलेक्ट्रिक SUV eVX को जल्द ही अब लांच कर सकती है । इस कार में आपको बोल्ड और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल सकता है । सूत्रों की माने तो इस कार में आपको बंद ग्रिल देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा यह कार स्लीक LED हेडलैंप और मस्कुलर स्टान्स के साथ आ सकती है। इस कार में आपको मॉडर्न और स्पेसियस इंटीरियर देखने को मिल सकता है । इस कार में आपको 300 से 400 km की रेंज बड़े ही आराम से देखने को मिल सकती है।