घर लाएं नई Maruti Swift का बेस मॉडल मात्र ₹1.95 लाख रुपए देकर, जानिए पूरी डिटेल

मारुती सुजुकी की स्विफ्ट

जब भी बात भारत के अंदर सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली हैचबैक की आती है, तो मारुती सुजुकी की स्विफ्ट का नाम हमेशा ही सामने आता है। मारुती सुजुकी एक जानी मानी और भारत के अंदर सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की गाड़ियों को फ्यूल एफिशिएंसी और किफायती कीमत के लिए बहुत ही पसंद की जाती है। भारत के अंदर मारुती सुजुकी स्विफ्ट में आपको पावर, फ्यूल एफिशिएंसी, डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर का बढ़िया बैलेंस देखने को मिल जाता है। आइए जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Maruti Swift 2024
Maruti Swift

मारुती सुजुकी की स्विफ्ट भारत के अंदर स्पोर्टी और मॉडर्न एक्सटेरियर डिज़ाइन के साथ आती है, जो की इस कार को अन्य सभी हैचबैक से अलग दिखता है। इस कार में आपको डायनामिक स्कूलपतेड़ बॉडी देखने को मिल जाती है, जो की स्मूथ लाइन और बोल्ड स्टान्स के साथ आती है। इस कार में आपको फ्रंट में ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की क्रोम के एक्सेंट के साथ आती है। मारुती सुजुकी ने अपनी इस कार में L आकर के प्रोजेक्टर हेडलैंप भी दिए है।

ये हेडलैंप न केवल विजिबिलिटी को बढ़ाते है, बल्कि इस कार को बढ़िया एस्थेटिक लुक भी देते है। स्विफ्ट में आपको 15 इंच के डायमंड कट एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है। इस कार के रियर में आपको LED टेल लाइट देखने को मिल जाती है। स्विफ्ट में आपको 3845 mm की लम्बाई और 1735 mm की चौड़ाई देखने को मिल जाती है। साथ ही ये कार 1530 mm की ऊँची के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

Swift
Maruti Swift

मारुती सुजुकी की नई स्विफ्ट में आपको पावरफुल और एफ्फिसिएंट इंजन देखने को मिल जाता है। इस कार के अंदर आपको 1.2 लीटर का तीन सिलिंडर का Z सीरीज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह दमदार इंजन इस कार में 80.46 bhp की पावर 5700 rpm पे और 112 Nm का पीक टार्क 4300 rpm पे पैदा करता है। ये कार मत्र 11.67 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस कार में आपको 165 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन का प्रकार1.2 लीटर, तीन सिलिंडर, Z सीरीज पेट्रोल इंजन
पावर80.46 bhp @ 5700 rpm
पीक टार्क112 Nm @ 4300 rpm
0 से 100 kmph की गति11.67 सेकंड
टॉप स्पीड165 kmph

किफायती कीमत

मारुती सुजुकी की नई स्विफ्ट में आपको पावर, एफिशिएंसी और मॉडर्न फीचर का बढ़िए कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस कार को मारुती सुजुकी ने भारत के अंदर बहुत ही किफायती कीमत पे लांच किया है। मारुती सुजुकी स्विफ्ट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹6.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹9.60 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस कंपनी ने अपनी स्विफ्ट हैचबैक के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते स्विफ्ट को खरीदना पहले से भी आसान होगया है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउन पेमेंट (30%)EMI
Swift LXi₹6.49 लाख₹1.95 लाख₹13,943
Swift VXi₹7.29 लाख₹2.19 लाख₹15,292
Swift VXi Opt₹7.57 लाख₹2.27 लाख₹15,806
Swift VXi AMT₹7.75 लाख₹2.33 लाख₹16,163
Swift VXi Opt AMT₹8.02 लाख₹2.41 लाख₹16,563
Swift ZXi₹8.29 लाख₹2.49 लाख₹16,940
Swift ZXi AMT₹8.74 लाख₹2.62 लाख₹17,557
Swift ZXi Plus₹8.99 लाख₹2.70 लाख₹17,957
Swift ZXi Plus DT₹9.14 लाख₹2.74 लाख₹18,228
Swift ZXi Plus AMT₹9.45 लाख₹2.84 लाख₹18,855
Swift ZXi Plus AMT DT₹9.60 लाख₹2.88 लाख₹19,120

Leave a Comment