मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा अल्फा डोमिनियन एडिशन
मारुती सुजुकी भारत के अंदर एक लोकप्रिय कार मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी असल में मारुती उद्योग और सुजुकी कारपोरेशन नमक दो कंपनी का जॉइंट वेंचर है। इस कंपनी को भारत के साथ साथ विदेशी मार्किट में भी इनकी गाड़ियों की फ्यूल एफिशिएंसी और किफायती कीमत के लिए पसंद किया जाता है। भारत के अंदर इस कंपनी की मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा एक बहुत ही लोकप्रिय SUV है। इस SUV को इसकी प्रक्टिकलिटी और परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है।
भारत के अंदर इस कार की लोकप्रियता को देख मारुती सुजुकी ने अभी हाल ही में इस कार के नए वैरिएंट को लांच किया है। इस नए वैरिएंट का नाम मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा अल्फा डोमिनियन एडिशन है। ये कार आधुनिक डिज़ाइन, एडवांस फीचर और रोबस्ट परफॉरमेंस के साथ आती है । अगर आप भी इस वक्त भारत में अपने लिए एक कॉम्पैक्ट SUV की तलाश कर रहे है । तो आपके लिए मारुती सुजुकी की ग्रैंड विटारा अल्फा डोमिनियन एडिशन एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये कार भारत के अंदर इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

मारुती सुजुकी की ग्रैंड विटारा अल्फा डोमिनियन एडिशन में आपको आकर्षक एक्सटेरियर देखने को मिल जाता है। ये कार प्रोमिनेन्ट बॉडी साइड मोल्डिंग के साथ आती है। इस कार में आपको डोर वाइसर देखने को मिल जाता है। ये कार फ्रंट बम्पर एक्सटेंडेर के साथ आती है जो की क्रोम की फिनिश में आता है। इस कार में आपको रियर स्किड प्लेट भी दी गई है जो ड्यूल टोन फिनिश के साथ आती है। इसके अलावा इस कार में LED लाइटिंग सिस्टम दिया गया है।
दमदार परफॉरमेंस
मारुती सुजुकी की नई आई ग्रैंड विटारा अल्फा डोमिनियन एडिशन में आपको पावर और परफॉरमेंस में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी। ये कार 1462 cc का इंजन अपने साथ लाती है। ये पावरफुल इंजन इस कार में 101.64 bhp की पावर 6000 rpm पे और 136.80 Nm का पीक टार्क 4400 rpm पे पैदा करता है । इस कार में 21.11 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है। मारुती सुजुकी की ये कार फ्रंट व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन के साथ आती है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन क्षमता | 1462 cc |
पावर | 101.64 bhp @ 6000 rpm |
टार्क | 136.80 Nm @ 4400 rpm |
माइलेज | 21.11 kmpl |
ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन | फ्रंट व्हील ड्राइव |
किफायती कीमत
मारुती सुजुकी की नई ग्रैंड विटारा अल्फा डोमिनियन एडिशन इस वक्त अपने खंड में एक बहुत ही आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आती है। इस कार में आपको पावर और परफॉरमेंस या स्टाइल व् फंक्शनलिटी में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस कार को मारुती कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही आकर्षक कीमत पे लांच किया है। मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा अल्फा डोमिनियन एडिशन की कीमत मत्र ₹16.04 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।