Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक कार जल्द हो सकती है लांच

मारुती सुजुकि eWX

मारुती सुजुकि जो की जापानीज ऑटोमेकर सुजुकि मोटर कारपोरेशन की एक इंडियन सब्सिडरी कंपनी है, वो अब इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में तेज़ी से आगे बढ़ने की तैयारी में लगी हुई है। इस कंपनी की पहेली इलेक्ट्रिक कार eVX SUV जल्द ही भारत के अंदर 2025 में लांच करि जा सकती है। लेकिन इस कार के लांच से पहले ही अब मार्किट में मारुती सुजुकि की नई इलेक्ट्रिक कार सुजुकि eWX की खबर आरही है। सुजुकि की eWX असल में एक बजट EV होगी। इस कार को पहेली बार 2023 के टोक्यो मोटर शो में शोकेस किया गया था। अभी हाल ही में सुजुकि ने अपनी इस कार के लिए भारत के अंदर डिज़ाइन पेटेंट फाइल किया है।

आकर्षक डिज़ाइन

मारुती सुजुकि eWX
मारुती सुजुकि eWX

सुजुकी eWX में आपको अनोखा और ऑय काट्चिंग डिज़ाइन देखने को मिल सकता है जो की कन्वेंशनल हैचबैक से अलग होगा। इस कार को सुजुकि दवारा एक EV मिनी वैगन के तरह बताया जा रहा है। इस कार में आपको क्विर्की टालल बॉय स्टान्स देखने को मिल सकता है जो की बोक्सी बॉडी के साथ आएगा। इस कार में आपको फ्रंट में ब्लेंक ऑफ ग्रिल देखने को मिल जाएगी ऐसी उम्मीद की जा रही है । सूत्रों के अनुसार इस कार में आपको वर्टिकली स्टैक्ड हेडलाइट दी जाएगी जो की इस कार के बम्पर में मॉडर्निटी का टच देगी। इस कार में आपको A पिलर माउंटेड ORVMs देखने को मिल सकता है, जो की इस कार को क्लीन और फ्यूचरिस्टिक लुक देते है।

इस कार में B पिलर देखने को नहीं मिलते है, जिसके कारण इस कार में आपको केबिन में स्पेसियस और एयरी फील होता है। इसके अलावा इस कार में बड़ी विंडशील्ड भी देखने को मिलने वाली है, जो की रूफ लाइन तक खींची जाएगी। इस कार में आपको स्क्वैरेड ऑफ व्हील आर्च और फूंकी व्हील देखने को मिल जायेंगे, जो की स्क्वैरेड इन्सर्ट के साथ आएंगे। इस कार में आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एयर बैग, ABS, EBD अतियादी जैसे फीचर देखने को मिल जायेंगे। ये सभी जानकारी डिज़ाइन व् फीचर की शोकेस की गई सुजुकी eWX से ली गई है।

दमदार परफॉरमेंस

मारुती सुजुकि eWX
मारुती सुजुकि eWX

eWX अभी तक प्रोडक्शन रेडी नहीं हुई है, इसी कारण इस कार की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन अभी तक बताई नहीं गई है। हलाकि इस कार के साइज और कांसेप्ट कार इटरेशं को देख यह अनुमान लगाया जा सकता है की, इस कार में आपको सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है। इस कार में सूत्रों के अनुसार आपको जहा तक है एक ऐसा बैटरी पैक दिया जायेगा, जो क इस कार में 230 Km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देदेगा। इस रेंज के साथ ये कार डेली कम्यूट और शार्ट हाईवे ट्रिप के लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है ।

किफायती कीमत

मारुती सुजुकि हमेशा से ही भारत के अंदर अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस बार भी यह कंपनी ऐसा ही कर सकती है। मारुती सुजुकि की eWX भारत के अंदर आपको बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे देखने को मिल सकती है । इस कार की कीमत को लेके ये अनुमान लगाया जा रहा है की, यह कार भारत के अंदर मत्र ₹5 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत से शुरू हो जाएगी, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹7 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी ।

यह भी देखिए: इस दिन होगी Bajaj की CNG बाइक लांच, मिलेगी 100km/kg की माइलेज

https://21motoring.in/bajaj-bruzer-cng-to-launch-soon

Leave a Comment