अब मात्र ₹1.75 लाख की डाउन पेमेंट पर घर लाएं नई Maruti Ertiga 7-सीटर गाडी, जानिए क्या रहेगी EMI

नई Maruti Ertiga में मिलेंगे अब ज्यादा फीचर व पावर

मारुती सुजुकी एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारत के अंदर अपनी गाड़ियों की बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी और रिलायबिलिटी के लिए लिए जानी जाती है। मारुती सुजुकी असल में एक जॉइंट वेंचर है मारुती उद्योग नमक भारतीय कंपनी और सुजुकी मोटर कारपोरेशन का जो की एक जापानीज कंपनी है। भारतीय मार्किट में इस वक्त अब मारुती सुजुकी की Ertiga एक बहुत ही लोकप्रिय MUV है। इस कार में आपको स्पेसियस केबिन, अच्छी परफॉरमेंस और बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी देखने को मिल जाती है। आइये जानते है की क्यों है ये कार भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

1 24
मारुती Ertiga

मारुती सुजुकी Ertiga में आपको कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये कार स्लीक लाइन और डायनामिक स्टान्स के साथ आती है । इसके अलावा इस कार में आपको क्रोम व्रैप ग्रिल भी दी गई है। ये ग्रिल इस कार में सोफिस्टिकेशन का टच देती है। Ertiga में आपको स्टाइलिश LED हेडलैंप और बोल्ड बम्पर देखने को मिल जाते है। इस कार के साइड प्रोफाइल की बात करे तो इस कार में आपको स्ट्रांग शोल्डर लाइन और एथलेटिक लुक देखने को मिल जाता है।

मारुती Ertiga में कंपनी ने पैसेंजर कम्फर्ट का पूरा ख्याल रखा है। इस कार में आपको स्पेसियस लेआउट देखने को मिल जाता है। Ertiga में सात लोग साथ बैठ कर आराम से सफर कर सकते है । ये कार फॅमिली ट्रिप और ग्रुप ट्रेवल के लिए एक बढ़िया विकल्प है। इस कार में आपको स्टाइलिश और मॉडर्न डैशबोर्ड देखने को मिल जाता है। जहा आपको टच स्क्रीइन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कण्ट्रोल और हाई क्वालिटी उपहोल्स्टरी जैसे फीचर देखने को मिल जाते है। इसके अलावा Eritga में आपको एयर बैग और ABS जैसे सेफ्टी फीचर भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

2 25
मारुती Ertiga

मारुती Ertiga में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये कार 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करती है। इस कार में आपको 103 PS की पावर और 137 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। साथ ही इसमें 5 स्पीड का मैन्युअल या 6 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम का विकल्प भी देखने को मिल जाता है । मारुती ने अपनी इस शानदार MUV को CNG वैरिएंट में भी निकला है। जहा आपको वही 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। ये इंजन CNG वैरिएंट में 88 PS की पावर और 121.5 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस वैरिएंट में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है ।

विशेषतापेट्रोल वेरिएंटCNG वेरिएंट
इंजन1.5 लीटर1.5 लीटर
पावर103 PS88 PS
टार्क137 Nm121.5 Nm
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल / 6 स्पीड आटोमेटिक5 स्पीड मैन्युअल

किफायती कीमत

मारुती सुजुकी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी हर एक कार को भारत के अंदर बहुत ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी Ertiga के साथ भी ऐसा ही किया है। मारुती Ertiga भारत के अंदर एग्रेसिव और कॉम्पिटिटिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹8.69 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹13.03 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
Ertiga Lxi (O)8,69,0001,73,80018,196
Ertiga VXi (O)9,83,0001,96,60020,408
Ertiga VXi (O) CNG10,78,0002,15,60022,422
Ertiga Zxi (O)10,93,0002,18,60022,660
Ertiga VXI AT11,23,0002,24,60023,442
Ertiga ZXI Plus11,63,0002,32,60024,658
Ertiga ZXI (O) CNG11,88,0002,37,60025,022
Ertiga ZXI AT12,33,0002,46,60026,020
Ertiga ZXI Plus AT13,03,0002,60,60027,940

Leave a Comment