जानिए क्यों है मारुती सुजुकी एर्टिगा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बजट 7-सीटर गाडी

मारुती सुजुकी एर्टिगा है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर गाडी

भारत के अंदर इस समय MPV की डिमांड बढ़ती ही चली जा रही है। MPV का पूरा मतलब होता है मुलती पर्पस व्हीकल। ये गाड़िया फॅमिली ओरिएंटेड होती है और इनमे आपको अच्छा केबिन स्पेस और प्रक्टिकलिटी देखने को मिल जाती है। मार्किट में मजूद सभी MPVs के बिच मारुती सुजुकी की Ertiga बहुत पसंद की जा रही है। मारुती सुजुकी एक जानी मानी और लीडिंग भारतीय कार मैन्युफैक्चरर है।

ये कंपनी असल में भारतीय कंपनी मारुती उद्योग और सुजुकी कारपोरेशन नमक जापानीज कंपनी का जॉइंट वेंचर है। मारुती सुजुकी की गाड़िया अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी देने के लिए और किफायती कीमत पे आने के लिए पसंद की जाती है। अगर आप भी अपने लिए इस वक्त एक नई MPV की तलाश में है। तो आपके लिए मारुती सुजुकी की Ertiga एक बहुत बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये कार भारतीय मार्किट में इतनी खास।

मिलता है आकर्षक डिज़ाइन एक बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी के साथ

मारुती सुजुकी Ertiga
मारुती सुजुकी Ertiga

नई मारुती सुजुकी Ertiga में आपको आधुनिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये डिज़ाइन इसमें प्रक्टिकलिटी और एस्थेटिक अपील का सही संतुलन लाता है। इस कार को मारुती सुजुकी ने पहेली बार भारत में 2012 में लांच किया था तबसे लेके आज तक इस कार में कई अपडेट किये गए है। अभी सबसे नए हुए अपडेट के बाद इस कार में आपको क्रोम की ग्रिल और स्लीक LED हेडलैंप देखने को मिल जाते है। इसके अलावा ये कार L अकार के LED टेल लैंप के साथ आती है।

बढ़िया परफॉरमेंस के साथ माइलेज भी बढ़िया

मारुती सुजुकी Ertiga
मारुती सुजुकी Ertiga

मारुती सुजुकी की Ertiga आकर्षक डिज़ाइन के साथ साथ बढ़िया परफॉरमेंस भी साथ लाती है। इस कार में आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। ये पावरफुल इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस कार में आपको 103 PS की पावर और 137 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। ये कार 5 स्पीड के मैन्युअल और 6 स्पीड के आटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प में आती है। इसके अलावा मारुती सुजुकी ने अपनी इस कार के लिए एक CNG वैरिएंट भी निकाला है। ये वैरिएंट वही 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल में लेता है। CNG वैरिएंट में आपको 88 PS की पावर और 121.5 Nm का पीक टार्क भी देखने को मिल जाता है। Ertiga CNG 5 स्पीड के मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आती है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार1.5 लीटर पेट्रोल इंजन
पावर103 PS
पीक टार्क137 Nm
गियरबॉक्स विकल्प5 स्पीड मैन्युअल / 6 स्पीड ऑटोमेटिक
CNG इंजन प्रकार1.5 लीटर पेट्रोल इंजन
CNG वैरिएंट पावर88 PS
CNG वैरिएंट पीक टार्क121.5 Nm
CNG वैरिएंट गियरबॉक्स5 स्पीड मैन्युअल

मिलती है एक किफायती कीमत पर

मारुती सुजुकी Ertiga भारत के अंदर 7 सीटर MPV सेगमेंट की सबसे बढ़िया गाड़ियों में से एक है। इस को लम्बी दुरी के सफर के लिए बनाया गया है। मारुती सुजुकी को ग्राहक इसलिए पसंद करते है क्युकी ये कंपनी हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई Ertiga के साथ भी ऐसा ही किया है। ये कार मत्र ₹8.69 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे मिलना शुरू हो जाती है ।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
Ertiga Lxi (O)8,69,0001,73,80017,441
Ertiga VXi (O)9,83,0001,96,60019,591
Ertiga VXi (O) CNG10,78,0002,15,60021,293
Ertiga ZXi (O)10,93,0002,18,60021,535
Ertiga VXI AT11,23,0002,24,60021,985
Ertiga ZXI Plus11,63,0002,32,60022,494
Ertiga ZXI (O) CNG11,88,0002,37,60022,783
Ertiga ZXI AT12,33,0002,43,60023,196
Ertiga ZXI Plus AT13,03,0002,60,60024,113

Leave a Comment