केवल ₹9,800 ki EMI पर खरीदें Maruti Suzuki की प्रीमियम CNG कार

Maruti Suzuki Celerio

मारुती सुजुकी एक जानी मानी और भारत के अंदर लीडिंग व् सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कार कंपनी भारतीय ग्राहकों के बिच अपनी गाड़ियों की फ्यूल एफिशिएंसी और किफायती कीमत के कारण इतनी लोकप्रिय है। भारत के अंदर इस वक्त हैचबैक का मार्किट बहुत ही ज्यादा तेज़ी से बढ़ रहा है। इस बढ़ते मार्किट में इस वक्त मारुती सुजुकी celerio चर्चा में आरही है। इस कार में आपको रिलाएबल परफॉरमेंस के साथ साथ, स्टाइलिश और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन भी देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

celerio
celerio

मारुती सुजुकी की celerio में आपको स्कूलपतेड़ डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको क्लीन लाइन और मॉडर्न लुक देखने को मिल जाता है। यह कार बड़ी हेडलाइट और क्रोम की ग्रिल के साथ आती है। इस कार में आपको बोल्ड रोड प्रजेंस भी देखने को मिल जाती है। यह कार भारत के अंदर सात आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस कार की कुल लम्बाई चार मीटर से भी कम है, जो इसको सिटी स्ट्रीट में या ट्रैफिक में चलने में आसान बनाती है।

मॉडर्न फीचर

मारुती सुज़की की नई celerio में आपको ऐसे कई फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस कार में कम्फर्ट और कन्वेनैंस को बढ़ाते है। इस कार में आपको इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है । इस कार में आपको स्टीयरिंग माउंटेड कण्ट्रोल भी देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस कार में आपको पावर विंडो का फीचर इसके हायर वैरिएंट में देखने को मिल जाता है। सेफ्टी के लिए इसमें आपको ड्यूल एयर बैग, ABS और EBD का फीचर दिया गया है।

पेप्पी परफॉरमेंस

celerio
celerio

celerio में आपको 1 लीटर का K सीरीज का पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है । यह इंजन इस कार में पेप्पी परफॉरमेंस और फ्यूल एफिशिएंसी देता है। इस कार में आपको पेट्रोल और CNG दोनों के ही विकल्प देखने को मिल जाते है। इस कार के पेट्रोल वैरिएंट में आपको 26.68 kmpl की माइलेज देखने को मिलती है, वही इस कार के CNG वैरिएंट में आपको 34.43 kmkg की माइलेज दी गई है। इस कार में आपको 66.6 PS की पावर और 89 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। वही इस कार के CNG वैरिएंट में आपको 56.7 PS की पावर और 82.1 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है।

विशेषताविवरण
इंजन1 लीटर का K सीरीज का पावरफुल इंजन
फ्यूल टाइपपेट्रोल और CNG
पेट्रोल वैरिएंट माइलेज26.68 kmpl
CNG वैरिएंट माइलेज34.43 km/kg
पेट्रोल वैरिएंट पावर66.6 PS
पेट्रोल वैरिएंट टार्क89 Nm
CNG वैरिएंट पावर56.7 PS
CNG वैरिएंट टार्क82.1 Nm

किफायती कीमत

मारुती सुजुकी की celerio भारत के अंदर आपको कॉम्पिटिटिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस कार को मारुती सुजुकी ने ठीक वैसा ही किफायती और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है, जैसे यह कंपनी अपनी अन्य गाड़ियों को करती है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹4.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹7.09 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। यह कार अपने सेगमेंट में भारत के अंदर एक बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है। अगर आप भी एक बजट फ्रेंडली हैचबैक की तलाश कर रहे है, तो ये कार आपके लिए बढ़िए विकल्प हो सकती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यडाउन पेमेंट (30%)EMI (मासिक)
Celerio Dream EditionRs. 4.99 लाखRs. 1,49,700Rs. 9,856
Celerio LXIRs. 5.37 लाखRs. 1,61,100Rs. 10,619
Celerio VXIRs. 5.83 लाखRs. 1,74,900Rs. 11,514
Celerio ZXIRs. 6.12 लाखRs. 1,83,600Rs. 12,096
Celerio VXI AMTRs. 6.33 लाखRs. 1,89,900Rs. 12,508
Celerio ZXI PlusRs. 6.59 लाखRs. 1,97,700Rs. 13,005
Celerio ZXI AMTRs. 6.62 लाखRs. 1,98,600Rs. 13,057
Celerio VXI CNGRs. 6.74 लाखRs. 2,02,200Rs. 13,287
Celerio ZXI Plus AMTRs. 7.09 लाखRs. 2,12,700Rs. 13,988

यह भी देखिए: 18 साल से कम उम्र वाले बच्चे भी चला सकते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत

Leave a Comment