अब इतनी किफायती कीमत और बिलकुल आसान EMI प्लान पर मिलेगी नई Maruti Celerio गाडी

मारुती Celerio

मारुती सुजुकी भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी असल में एक जॉइंट वेंचर है भारतीय कंपनी मारुती और जापानीज कंपनी सुजुकी का। इस कंपनी की गाड़ियों को भारत और ग्लोबल मार्किट में इनकी बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी के लिए पसंद किया जाता है। भारत के अंदर इस वक्त मारुती सुजुकी की Celerio बहुत ही चर्चा में है। इस कंपनी को ग्राहकों और ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट दवारा बहुत पसंद किया गया है। आइये जानते है की क्यों है Celerio भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

6 7
मारुती Celerio

नई मारुती सुजुकी Celerio में आपको कंटेम्पररी और डायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये कार 3D आर्गेनिक स्कूलपतेड़ एक्सटेरियर के साथ आती है। इस कार के फ्रंट में आपको बोल्ड ग्रिल दी गई है। ये ग्रिल शार्प क्रोम एक्सेंट के साथ आती है। इस कार में आपको अस्सेर्टिव स्टान्स दिया गया है। ये कार 3695 mm की लंबाई, 1655 mm की चौड़ाई और 1555 mm की हाइट के साथ आती है। Celerio में आपको कॉम्पैक्ट प्रोफाइल देखने को मिल जाती है जो इस कार को अर्बन कम्यूटिंग के लिए एक बढ़िया विकल्प बनाती है।

मारुती सुजुकी की ये कार स्टाइलिश LED हेडलैंप और LED टेल लाइट के साथ आती है। इस कार में आपको स्पेसियस और मॉडर्न केबिन दिया गया है। जहा पे आप बड़े ही आराम से पांच लोगो को बैठा के सफर पे जा सकते है। Celerio के केबिन में लेग रूम और हेडरूम की कोई भी कमी नहीं दी गई है। ये कार का डैशबोर्ड एक टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है। इसमें आपको 313 लीटर की बढ़िया कार्गो स्पेस देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको इलेक्ट्रिक अडजस्टेबल ORVMs भी दिए गए है।

दमदार परफॉरमेंस

5 8
मारुती Celerio

मारुती Celerio में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ये कार 996 cc के पेट्रोल इंजन के साथ आती है। ये दमदार इंजन इस कार में 67 PS की पावर और 89 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस कार में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल और 5 स्पीड का AMT गियरबॉक्स का विकल्प देखने को मिल जाता है। Celerio में आपको एक CNG वैरिएंट भी दिया गया है। ये CNG वैरिएंट 57 PS की पावर और 82 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। CNG वैरिएंट में आपको केवल 5 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स ही देखने को मिल जाता है।

विशेषतापेट्रोल इंजनCNG इंजन
इंजन क्षमता996 cc996 cc
पावर67 PS57 PS
पीक टार्क89 Nm82 Nm
गियरबॉक्स (मैन्युअल)5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स
गियरबॉक्स (AMT)5-स्पीड AMT गियरबॉक्सउपलब्ध नहीं

क्या है कीमत

मारुती सुजुकी की नई Celerio भारत में अपने सेगमेंट में एक बहुत ही शानदार विकल्प के रूप में सामने आती है। इस कार में आपको अच्छी परफॉरमेंस, बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी और स्टाइलिश कॉम्पैक्ट डिज़ाइन का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। मारुती सुजुकी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कार के साथ भी मारुती सुजुकी ने ऐसा ही किया है। Celerio की कीमत भारत में मत्र ₹4.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹7.04 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
Celerio Dream Edition4,99,00099,8009,521
Celerio LXI5,37,0001,07,40010,268
Celerio VXI5,83,0001,16,60011,190
Celerio ZXI6,12,0001,22,40011,759
Celerio VXI AMT6,29,0001,25,80012,189
Celerio ZXI AMT6,57,0001,31,40012,762
Celerio ZXI Plus6,59,0001,31,80012,813
Celerio VXI CNG6,74,0001,34,80013,162
Celerio ZXI Plus AMT7,04,0001,40,80013,882

Leave a Comment