Maruti ने लांच किया Baleno का नया वैरिएंट जिसमे मिलेंगे सबसे ज्यादा फीचर, जानिए क्या रहेगी नई कीमत

मारुती सुजुकी Baleno Regal Edition

मारुती सुजुकी की Baleno भारत के अंदर कई समय से हैचबैक मार्किट में सबकी पहेली पसंद बानी हुई है। ये कार स्टाइल, फंक्शनलिटी और किफायती कीमत के कॉम्बिनेशन के कारण पसंद की जाती है। मारुती सुजुकी ने भारत में अभी हाल ही में अपनी नई Baleno Regal Edition कार को लांच करदिया है। ये असल में एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है । जो Baleno के अनुभव को और भी ज्यादा प्रीमियम बना देता है । इस लिमिटेड एडिशन में आपको पहले से भी ज्यादा बेहतर डिज़ाइन और परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है ।

आकर्षक डिज़ाइन

baleno
Baleno Regal Edition

मारुती सुजुकी की नई आई Baleno Regal Edition में आपको आधुनिक और स्पोर्टी एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये कार नई डिज़ाइन वाली ग्रिल के साथ आती है। Baleno के इस लिमिटेड एडिशन में स्टाइलिश फ्रंट और रियर अंडरबॉडी स्पोइलर देखने को मिल जाते यही। ये स्पोइलर न केवल इस कार के डिज़ाइन को और आकर्षित बनाते है पर साथ ही इस कार में एयरोडायनामिक एफिशिएंसी भी लाते है। इस कंपनी ने अपनी नई Baleno Regal Edition में फ्लॉग लैंप भी दिए है।

मारुती सुजुकी की ये कार लक्ज़री और कम्फर्ट के कॉम्बिनेशन के साथ आती है। इस कार में आपको नए सीट कवर देखने को मिल जाते है। जो इस कार के अनुभव को और बेहतर बनाते है । इसके अलावा इस कार में दी गई इंटीरियर स्टाइलिंग किट इस कार के केबिन को नया और फ्रेश लुक देती है। Baleno Regal Edition में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है। ये इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ आता है। इसके अलावा इस कार में कीलेस एंट्री और LED प्रोजेक्टर हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

maruti suzuki baleno right front three quarter0
Baleno Regal Edition

मारुती सुजुकी के दवारा लांच की गई नई Baleno Regal Edition में पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये कार 1197 cc का चार सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करती है । ये पावरफुल इंजन इस कार में 88.5 bhp की पावर 6000 rpm पे और 113 Nm का पीक टार्क 4400 rpm पे पैदा करता है । इसके अलावा ये कार 5 स्पीड के मैन्युअल ट्रांसमिशन या 5 स्पीड का AMT ट्रांसमिशन सिस्टम के विकल्प में आती है।

फीचरविवरण
इंजन क्षमता1197 cc, चार सिलिंडर पेट्रोल इंजन
पावर88.5 bhp @ 6000 rpm
पीक टार्क113 Nm @ 4400 rpm
ट्रांसमिशन विकल्प5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMT

क्या है कीमत

मारुती सुजुकी भारत के अंदर एक ऐसी कार मैन्युफैक्चरर है । जो सभी ग्राहकों के बिच शुरू से ही किफायती कीमत पे गाड़िया लांच करने के लिए जानी जाती है। इस कंपनी ने अपनी नई Baleno Regal Edition के साथ भी ऐसा ही किया है। मारुती सुजुकी की ये कार भारत के अंदर मत्र ₹6.66 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹9.83 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

Leave a Comment