Maruti की नई Baleno आपको मिलेगी अब केवल ₹10,624 रुपए की किस्त पर

मारुती सुजुकी बलेनो

मारुती सुजुकी बलेनो इस वक्त भारत के अंदर एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हैचबैक कार है। इस वक्त अगर आप भी भारत के अंदर अपने लिए एक नई हैचबैक कार खरीदने का सोच रहे है, तो आपके लिए मारुती सुजुकी की बलेनो एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। इस कार में आपको स्टाइल, प्रतिकालिटी और फ्यूल एफिशिएंसी का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जायेगा। यह कार को सुजुकी मोटर कारपोरेशन ने भारत के अंदर मारुती उद्योग लिमिटेड के साथ मिलके बनाया है। इस कार को हैचबैक सेगमेंट में 2015 से ही बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

2 36
मारुती सुजुकी बलेनो

मारुती सुजुकी बलेनो में आपको स्लीक और मॉडर्न फीचर देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको शार्प लाइन और स्कूलपतेड़ बॉडी देखने को मिल जाती है। यह कार क्रोम की ग्रिल और स्टाइलिश हेडलैंप के साथ आती है । इस कार में आपको बोल्ड प्रजेंस देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको स्पेसियस केबिन और कम्फर्टेबल सीटिंग देखने को मिल जाती है। इस कार में आप बड़े ही आराम से पांच लोगो को बैठा सकते है ।

इस कार में आपकप प्रीमियम इंटीरियर लेआउट देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको फ्लोटिंग टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है। इस कार को एर्गोनॉमिकल्ल्य डिज़ाइन किया गया है। इस कार में आपको बढ़िया लेगरूम और हेड रूम देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, सनरूफ, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

मारुती सुजुकी बलेनो
मारुती सुजुकी बलेनो

मारुती सुजुकी की बलेनो में आपको 1.2 लीटर का K सीरीज ड्यूल जेट ड्यूल VVT पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको 89 bhp की पीक पावर 6000 rpm पे और 113 Nm का पीक टार्क 4400 rpm पे देखने को मिल जाता है। इस कार को मारुती सुजुकी ने स्मूथ ड्राइविंग अनुभव देने के लिए बनाया है। इस कार में आपको मैन्युअल ट्रांसमिशन में 22.35 kmpl की माइलेज और आटोमेटिक ट्रांसमिशन में 22.94 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

विशेषताजानकारी
इंजन1.2 लीटर K सीरीज ड्यूल जेट ड्यूल VVT पेट्रोल इंजन
पीक पावर89 bhp @ 6000 rpm
पीक टार्क113 Nm @ 4400 rpm
माइलेज (मैन्युअल ट्रांसमिशन)22.35 kmpl
माइलेज (आटोमेटिक ट्रांसमिशन)22.94 kmpl

किफायती कीमत

मारुती सुजुकी बलेनो भारत के अंदर के बहुत ही लोकप्रिय हैचबैक कार है। यह कार भारतीय हैचबैक सेगमेंट में एक आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आती है। इस कार में आपको बढ़िया फीचर, आकर्षक डिज़ाइन और अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस कार की कीमत भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और किफायती राखी गई है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹6.66 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम प्राइसडाउनपेमेंट (25%)मासिक EMI(10% प्रति वर्ष)
बलेनो सिग्मा₹6.66 लाख₹1.66 लाख₹10,624
बलेनो डेल्टा₹7.50 लाख₹1.87 लाख₹11,962
बलेनो डेल्टा AMT₹7.95 लाख₹1.98 लाख₹12,688
बलेनो डेल्टा CNG₹8.40 लाख₹2.10 लाख₹13,415
बलेनो जेटा₹8.43 लाख₹2.10 लाख₹13,432
बलेनो जेटा AMT₹8.88 लाख₹2.22 लाख₹14,158
बलेनो जेटा CNG₹9.33 लाख₹2.33 लाख₹14,884
बलेनो अल्फा₹9.38 लाख₹2.34 लाख₹14,919
बलेनो अल्फा AMT₹9.83 लाख₹2.45 लाख₹15,645

यह भी देखिए: 187Km रेंज के साथ सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक हुई लांच, कीमत भी इतनी किफायती

Leave a Comment