अब सबकी पसंदीदा Maruti Baleno आप भी खरीद सकते हैं केवल ₹1 लाख की डाउन पेमेंट पर

मारुती सुजुकी Baleno

भारत के अंदर मारुती सुजुकी एक जानी मानी और लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में इस वक्त सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी असल में मारुती उद्योग लिमिटेड और सुजुकी कारपोरेशन कंपनी का जॉइंट वेंचर है। इस कंपनी की गाड़ियों को ग्राहकों और कार एंथोसिएस्ट दवारा इसलिए पसंद किया जाता है क्युकी इनकी गाड़ियों में बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी और अच्छी परफॉरमेंस किफायती कीमत पे देखने को मिल जाती है। मारुती सुजुकी की Baleno इस वक्त भारत में बहुत पसंद की जा रही है। आइये जानते की क्यों है ये कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

मारुती सुजुकी Baleno
मारुती सुजुकी Baleno

मारुती सुजुकी ने अपनी Baleno हैचबैक में स्ट्राइकिंग और फंक्शनल डिज़ाइन दिया है। ये कार बोल्ड और डायनामिक स्टान्स के साथ आती है। इसके अलावा इस कार में प्रोमिनेन्ट NEXWave ग्रिल भी देखने को मिल जाती है। ये ग्रिल क्रोम के एक्सेंट के साथ आती है। Baleno में आपको हाई क्वालिटी के LED हेडलैंप देखने को मिल जाते है। ये हेडलैंप न केवल विजिबिलिटी को बढ़ाते है बल्कि इस कार को मॉडर्न टच भी देते है। मारुती सुजुकी की ये हैचबैक करैक्टर लाइन और कूप जैसी बॉडी के साथ आती है।

ये बॉडी न केवल इस कार में एयरोडायनामिक प्रोफाइल को बढ़ती है बल्कि इसको स्लीक अपील भी देती है। Baleno में आपको बढ़िया एक्सटेरियर के साथ साथ आरामदायक और स्पेसियस इंटीरियर भी देखने को मिल जाता है। ये कार ड्यूल टोन डैशबोर्ड के साथ आती है। जिसमे मारुती सुजुकी ने हाई क्वालिटी प्लास्टिक और सॉफ्ट टच मटेरियल का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा इस कार में आपको 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। ये इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के सपोर्ट के साथ आता है।

दमदार परफॉरमेंस

मारुती सुजुकी Baleno
मारुती सुजुकी Baleno

मारुती सुजुकी Baleno में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये कार 1.2 लीटर का K सीरीज पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करती है। इस कार में आपको 90 PS की पावर 6000 rpm पे और 113 Nm का पीक टार्क 4400 rpm पे देखने को मिल जाता है। ये कार 5 स्पीड के मैन्युअल और AMT ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आती है। इसके अलावा इस कार में 180 कम्फ की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। मारुती सुजुकी ने Baleno का CNG वैरिएंट भी निकाला है। जो की पेट्रोल वैरिएंट वाला ही इंजन इस्तेमाल करता है। CNG में हलाकि आपको 77.5 PS की पावर और 98.5 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। ये कार 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आती है।

विशेषतापेट्रोल वैरिएंटCNG वैरिएंट
इंजन क्षमता1.2 लीटर K सीरीज पेट्रोल इंजन1.2 लीटर K सीरीज पेट्रोल इंजन
पावर90 PS (6000 rpm)77.5 PS (6000 rpm)
पीक टार्क113 Nm (4400 rpm)98.5 Nm (4400 rpm)
ट्रांसमिशन सिस्टम5 स्पीड मैन्युअल और AMT5 स्पीड मैन्युअल

क्या है कीमत

मारुती सुजुकी Baleno भारत के अंदर एक हुंडई i20, टाटा Altroz, टोयोटा गलांज़ा और सिट्रोएन C3 जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है। इस कार में आपको पावर, एफिशिएंसी, स्टाइल और मॉडर्न फीचर का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। मारुती सुजुकी ने Baleno को भारत में बहुत किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹6.66 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹9.83 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम प्राइसडाउनपेमेंटEMI
Baleno Sigma₹6,66,000₹1,00,000₹11,570
Baleno Delta₹7,50,000₹1,10,000₹12,705
Baleno Delta AMT₹7,95,000₹1,20,000₹13,273
Baleno Delta CNG₹8,40,000₹1,30,000₹14,265
Baleno Zeta₹8,43,000₹1,30,000₹14,265
Baleno Zeta AMT₹8,88,000₹1,40,000₹15,197
Baleno Zeta CNG₹9,33,000₹1,50,000₹16,130
Baleno Alpha₹9,38,000₹1,60,000₹17,062
Baleno Alpha AMT₹9,83,000₹1,70,000₹18,024

Leave a Comment