केवल ₹1.74 लाख की डाउन पैमेंट पर घर लाएं मारुती की प्रीमियम 7-सीटर गाडी – जानिए क्या रहेगी EMI

मारुती सुजुकी Ertiga क्यों है भारत में इतनी खास

भारत के अंदर मारुती सुजुकी एक लोकप्रिय कार मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी असल में एक जॉइंट वेंचर है जो की दो कंपनियों से मिलके बना है: मारुती उद्योग और सुजुकी कारपोरेशन। भारतीय कार कार मार्किट में इस मारुती सुजुकी की एक MPV इस वक्त बहुत ज्यादा पसंद करि जा रही है। इस कार का नाम मारुती सुजुकी Ertiga है। ये एक वर्सटाइल और प्रैक्टिकल MPV है। इस कार में आपको आधुनिक फीचर और स्पेसियस इंटीरियर का शानदार मेल देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

मारुती सुजुकी Ertiga में आपको एलेगन्स और फंक्शनलिटी का शानदार ब्लेंड देखने को मिल जाता है। ये कार स्लीक और एयरोडायनामिक आकार की बोल्ड फ्रंट ग्रिल के साथ आती है। ये ग्रिल इस कार को एस्थेटिक अपील देती है। इसके अलावा इस कार में आपको 4395 mm की लम्बी, 1735 mm की चौड़ाई और 1685 mm की ऊंचाई देखने को मिल जाती है। ये कार बड़े आराम से सात लोगो को बैठा के सफर करा सकती है।

इस कार में आपको आरामदायक और स्पेसियस केबिन देखने को मिल जाता है। Ertiga के डैशबोर्ड पे सॉफ्ट टच मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है जो इस कार को प्रीमियम फील देता है। ये कार D अकार के स्टीयरिंग व्हील के साथ आती है। इस कार में आपको इंटीग्रेटेड ऑडियो कण्ट्रोल देखने को मिल जाता है। मारुती सुजुकी Ertiga में आपको 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है। ये कार ऑटो AC और Push स्टार्ट/स्टॉप बटन के साथ आती है।

  • मारुती सुजुकी Ertiga भारत के अंदर चार ट्रिम में आती है।
  • ये कार क्रूज कण्ट्रोल, ऑटो AC और रियर माउंटेड AC वेंट जैसे फीचर के साथ आती है।
  • इस कार में आपको Arkamys का म्यूजिक सिस्टम भी देखने को मिल जाता है।

पावरफुल परफॉरमेंस और दो पॉवरट्रेन के विक्लप

Maruti Suzuki Ertiga
Maruti Suzuki Ertiga

मारुती सुजुकी की Ertiga में पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये कार 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करती है जो की माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस कार में 103 PS की पावर और 137 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। ये कार 5 स्पीड का मैन्युअल और 6 स्पीड के AMT गियरबॉक्स के विकल्प में आती है। इस कार में आपको CNG पॉवरट्रेन भी देखने को मिल जाता है। Ertiga के CNG वैरिएंट में आपको 88 PS की पावर और 121.5 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। ये कार 5 स्पीड के मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आती है।

वेरिएंटइंजन प्रकारपावरपीक टार्कगियरबॉक्स
पेट्रोल (माइल्ड हाइब्रिड)1.5 लीटर पेट्रोल इंजन103 PS137 Nm5 स्पीड मैन्युअल / 6 स्पीड AMT
CNG1.5 लीटर CNG इंजन88 PS121.5 Nm5 स्पीड मैन्युअल

सेफ्टी फीचर और कीमत

मारुती Ertiga
Ertiga

मारुती सुजुकी की Ertiga में ड्यूल एयर बैग, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर देखने को मिल जाते है। ये कार भारत में मारुती सुजुकी की XL6 और किआ की Carens से मुकाबला करती है। इस कार को भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे लांच किया गया है। ये कार भारत में मत्र ₹8.69 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे मिलना शुरू हो जाती है। इस कार के टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹13.03 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI ₹)
Ertiga Lxi (O)₹8.69 लाख₹1.74 लाख₹17,580
Ertiga VXi (O)₹9.83 लाख₹1.97 लाख₹19,757
Ertiga VXi (O) CNG₹10.78 लाख₹2.16 लाख₹21,101
Ertiga Zxi (O)₹10.93 लाख₹2.19 लाख₹21,339
Ertiga VXI AT₹11.23 लाख₹2.24 लाख₹21,836
Ertiga ZXI Plus₹11.63 लाख₹2.32 लाख₹22,322
Ertiga ZXI (O) CNG₹11.88 लाख₹2.38 लाख₹22,636
Ertiga ZXI AT₹12.33 लाख₹2.47 लाख₹23,272
Ertiga ZXI Plus AT₹13.03 लाख₹2.60 लाख₹24,332

यह भी देखिए: हौंडा Activa e VS ओला S1 Air – जानिए कोनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर रहेगा आपके लिए बढ़िया

Leave a Comment