456Km रेंज के साथ Mahindra की इलेक्ट्रिक SUV मिलेगी इतनी किफायती कीमत पर

Mahindra XUV400 EV

महिंद्रा कंपनी भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट के अंदर एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय नाम है। यह कंपनी अपनी रुग्गड़ SUVs के लिए जानी जाती है। महिंद्रा ने भारत के अंदर हो रहे इलेक्ट्रिक रेवोलुशन को देख, अब अपनी भी एक इलेक्ट्रिक कार को भारतीय मार्किट में लांच कर दिया है। इस कार का नाम महिंद्रा XUV400 है। यह कार असल में एक C सेगमेंट इलेक्ट्रिक SUV है, जो की महिंद्रा की लिगेसी को इलेक्ट्रिक ड्राइव ट्रैन की पावर और एफिशिएंसी के साथ जोड़ती है। आइये जानते है की क्यों महिंद्रा की यह नई XUV400 EV है इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

महिंद्रा की नई XUV400 EV में आपको बोल्ड और स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की महिंद्रा के SUV DNA को दर्शता है। इस कार में आपको ब्लैंकेड ऑफ ग्रिल देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल के कुछ सिग्नेचर एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए है, जो की LED DRLs के साथ आते है । इस कार में आपको 16 इंच के एलाय व्हील भी दिए गए है। यह कार इंटीग्रेटेड स्पोइलर के साथ आती है, जो की इस कार को स्पोर्टिनेस देते है। इस कार में आपको स्लीक LED टेल लाइट और कॉपर रंग के एक्सेंट देखने को मिल जाते है।

मॉडर्न फीचर

महिंद्रा की XUV सीरीज हमेशा से ही अपने फीचर रिच और स्पेसियस केबिन के लिए जानी जाती है। महिंद्रा की नई XUV400 EV में भी आपको कम्फर्ट और कन्वेनैंस की कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। इस कार में आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ दी गई है, जो की इस कार को एयरी फील देती है। इसके अलावा इस कार में आपको ब्लू सेंस कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है, जो की आपको अपडेटेड और इन कण्ट्रोल रखती है। इस कार में 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है, जो की एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ आता है।

दमदार परफॉरमेंस

XUV400
XUV400

महिंद्रा की नई XUV400 EV में आपको दो वैरिएंट देखने को मिल जाते है : प्रो EC और प्रो EL। इन दोनों ही वैरिएंट में आपको परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस कार में 150 bhp की पावर और 310 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस कार में आपको 0 से 100 kmph की रफ़्तार मत्र 8.3 सेकंड में देखें को मिल जाती है। इस कार के प्रो EC वैरिएंट में आपको 34.5 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को 375 km की बढ़िया रेंज देती है । वही इस कार के EL वैरिएंट में आपको 39.4 Kwh की बटेरी देखने को मिल जाती है, जो की 456 km की बढ़िया रेंज देती है।

पैरामीटरप्रो ECप्रो EL
इलेक्ट्रिक मोटरपरमानेंट मैगनेट सिंक्रोनसपरमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस
पावर (bhp)150150
टॉर्क (Nm)310310
0 से 100 kmph रफ़्तार8.3 सेकंड8.3 सेकंड
बैटरी (kWh)34.539.4
रेंज (km)375456

किफायती कीमत

महिंद्रा की नई XUV400 EV को महिंद्रा कंपनी ने अपनी अन्य SUVs के तरह ही बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। यह कार अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा एग्रेसिव प्राइसिंग के साथ आती है। इस कार की कीमत भारतीय मार्किट में मत्र ₹15.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹19.39 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस कार में आपको परफॉरमेंस, रेंज, फीचर और किफायती कीमत का शानदार पैकेज देखने को मिल जाता है।

मॉडल का नामकीमत (रु.)डाउनपेमेंट (रु.)EMI(रु.)
XUV400 इवी ईसी प्रो15,49,0003,09,80025,723
XUV400 इवी ईसी15,49,0003,09,80025,723
XUV400 इवी ईएल प्रो16,74,0003,34,80027,799
XUV400 इवी ईसी फास्ट चार्जर16,74,0003,34,80027,799
XUV400 इवी ईएल प्रो डीटी16,94,0003,38,80028,131
XUV400 इवी ईएल प्रो17,49,0003,49,80029,045
XUV400 इवी ईएल प्रो डीटी17,69,0003,53,80029,377
XUV400 इवी ईएल फास्ट चार्जर19,19,0003,83,80031,868
XUV400 इवी ईएल फास्ट चार्जर डीटी19,39,0003,87,80032,200

यह भी देखिए: 323Km रेंज के साथ भारत में लांच हुई पावरफुल इलेक्ट्रिक सुपरबाइक, जानिए कीमत

Leave a Comment