महिंद्रा XUV 3XO
महिंद्रा एक जानी मानी भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी रुग्गड़ SUVs और वैल्यू फॉर मनी गाड़ियों के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर महिंद्रा ने अभी हाल ही में अपनी नई XUV3XO को लांच किया है। यह एक कॉम्पैक्ट SUV है, जो की अपने स्टाइलिश डिज़ाइन, फीचर रिच इंटीरियर और कॉम्पिटिटिव कीमत के कारण भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो रही है। इस कार को महिंद्रा कंपनी ने अनेक वैरिएंट में लांच किया है, लेकिन भारत के अंदर इस वक्त सबसे ज्यादा लोकप्रिय AX5 और AX5 L वैरिएंट है। आइये जानते है की क्यों है यह कार इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

महिंद्रा की नई 3XO में आपको कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जो की मस्कुलर क्रीज़ और शार्प लाइन के साथ आएगा। इस कार में आपको महिंद्रा की सिग्नेचर ग्रिल देखने को मिल जाएगी, जो की इस कार के फ्रंट को डोमिनेट करेगी । इस कार में आपको स्टाइलिश LED हेडलैंप भी देखने को मिल जायेंगे, जो की इंटीग्रेटेड DRLs के साथ आएंगे । इस कार में आपको 16 इंच के एलाय व्हील भी देखने को मिल जायेंगे, जो की इस कार को बढ़िया रोड प्रजेंस देते है ।
इस कार में आपको विंडो लाइन और स्कूलपतेड़ टेल गेट भी देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को डयनमिक स्टान्स देता है। AX5 और AX5 L दोनों ही वैरिएंट में आपको एक जैसे ही डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इन दोनों ही वैरिएंट में आपको 10.25 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए देखने को मिल जाती है । इसके अलावा इस कार में आपको ड्यूल एयर बैग, ABS, EBD और पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर भी देखने को मिल जाते है।
दमदार परफॉरमेंस

महिंद्रा की XUV3XO में आपको परफॉरमेंस और फ्यूल एफिशिएंसी का शानदार बैलेंस देखने को मिल जाता है । इस कार में आपको 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में 130 Hp की पावर और 225 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में स्मूथ और रेस्पॉन्सिव ड्राइविंग का अनुभव देता है । इस कार में आपको 160 kmph की टॉप स्पीड दी गई है । साथ ही इस कार में आपको 17 से 18 Kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।
पैरामीटर | विशेषता |
---|---|
इंजन | 1.2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल |
पावर | 130 Hp |
पीक टार्क | 225 Nm |
ट्रांसमिशन | 6 स्पीड मैन्युअल |
टॉप स्पीड | 160 kmph |
माइलेज | 17-18 Kmpl |
किफायती कीमत
महिंद्रा XUV 3XO के AX5 और AX5 L वैरिएंट इस कार के सबसे ज्यादा लोकप्रिय वैरिएंट के तौर पे सामने आये है। इन दोनों ही वैरिएंट में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन, फीचर रिच इंटीरियर और बढ़िया पॉवरट्रेन का पैकेज देखने को मिल जाता है। यह दो वैरिएंट है, जो की XUV 3XO की तगड़ी साल्से का कारण है। महिंद्रा ने अपनी इस कार को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। जहा पे AX5 वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹10.69 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है, वही AX5 L वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹11.99 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।