Mahindra की बिलकुल नई XUV 3XO आपको मिलेगी मात्र ₹7.49 लाख की कीमत पर

Mahindra XUV3XO SUV

महिंद्रा भारत की सबसे ज्यादा SUV बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास सभी सेगमेंट की SUV मिलती हैं। महिंद्रा ने आज अपनी बिलकुल नई कॉम्पैक्ट SUV XUV 3XO को एक लम्बे इंतज़ार के बाद लांच किया व ये गाडी अब देश की सबसे सस्ती फीचर लोडेड व हाई-परफॉरमेंस कॉम्पैक्ट SUV बन गई है। इसमें आपको तीन इंजन ऑप्शन के साथ प्रीमियम फीचर जैसे की पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जोन क्लाइमेट व ADAS जैसी सेफ्टी भी मिलती है। आइये जानते हैं इस गाडी की पूरी डिटेल।

इंजन, ट्रांसमिशन व परफॉरमेंस

Mahindra XUV 3XO
Mahindra XUV 3XO

Mahindra XUV 3XO एक प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV है जिसको ब्रांड ने एक आकर्षक डिज़ाइन के साथ पावर भी तगड़ी दी है। इस गाडी के ब्रांड ने कुल 9 वैरिएंट लांच किया जिनमे तीन इंजन ऑप्शन मिल जायेंगे पेट्रोल, डीजल व टर्बो। इस गाडी में आपको मिलता है एक 1.2-टर्बो पेट्रोल इंजन जो कनेक्ट है 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ। ये इंजन 111 हार्सपावर निकालता है जो इसको एक बढ़िया अक्सेलरेशन देता है।

दूसरा पेट्रोल इंजन आपको इस गाडी में मिलता है 1.2-लीटर TGDi टर्बो-पेट्रोल इंजन जो निकालता है 131 हार्सपावर। ये इंजन इस गाडी का सबसे पावरफुल है। आखिर में आता है इसका तीसरा इंजन ऑप्शन जो देता है 117 हार्सपावर, 1.5-लीटर डीजल। ये एक पावरफुल कॉम्पैक्ट SUV है जो अपनी टक्कर की गाड़ियों से ज्यादा पावर निकालने में सक्षम है।

एडवांस-टेक के फीचर और ADAS की सेफ्टी

इस नई महिंद्रा XUV 3XO गाडी में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक के फीचर जो इसको एक प्रीमियम व लक्ज़री व्हीकल बनाते हैं। इस गाडी में आपको मिलते हैं Harman Kardon के सात स्पीकर, ड्यूल जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल, 65W C-टाइप चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस चार्जर, 17-इंच के डायमंड कट एलाय व्हील, फ्रंट पार्किंग सेंसर, LED लाइट, 360 कैमरा, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल सेंट्रल कंसोल, ऑटो लाइट, ऑटो वाइपर व आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल जैसे आधुनिक फीचर।

इस गाडी में आपको बोहोत से सेफ्टी फीचर भी मिल जाते हैं जो इसको और भी ज्यादा प्रीमियम बना देते हैं। XUV 3XO में आपको मिलते हैं इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, ABS ब्रेक EBD के साथ, 6 एयर बैग, क्रूज कण्ट्रोल, रियर व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटर, लेवल 2 ADAS, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, ऑटो होल्ड, व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर। ये एक हाई-एन्ड लक्ज़री कॉम्पैक्ट SUV है जो एक कमाल का अनुभव दे सकती है।

कीमत व EMI प्लान

महिंद्रा XUV 3XO एक प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV है जो हाई-परफॉरमेंस इंजन व आधुनिक टेक के साथ लांच हुई है। इस गाडी की एक्स-शोरूम कीमत है ₹7.49 लाख से लेकर ₹15.49 लाख रुपए तक। अगर बात करें इसकी ऑन-रोड कीमत की तो ये आपको मिलेगी ₹8.57 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पर जो जाएगी ₹17.72 लाख रुपए तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार की SUV के लिए।

आप इसको EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹4,50,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपकों मात्र ₹28,000 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 5 साल तक। ये प्लान इस गाडी के टॉप मॉडल के लिए है। अगर आपको एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए एक प्रीमियम SUV चाइये तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकती है।

यह भी देखिए: जानिए Tata Nexon EV का पूरा EMI प्लान, अब मिलेगी आसान कीमत पर

Leave a Comment