महिंद्रा की XUV 3XO
महिंद्रा एक जानी मानी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी को दुनिया भर में इनकी रुग्गड़ SUV के लिए पसंद किया जाता है। महिंद्रा अब भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई XUV 3XO को भारत के अंदर लांच कर सकती है । इस कार के जल्द ही 29 अप्रैल 2024 को शोकेस किया जायेगा। इस कार में आपको स्टाइल, टेक्नोलॉजी और परफॉरमेंस का शानदार पैकेज देखने को मिल जायेगा। आइये जानते है की क्यों होगी यह कार इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन और फीचर

महिंद्रा की XUV 3XO में आपको बोक्सी बॉडी देखने को मिल जाएगी जो की XUV300 जैसा हो सकती है। इस कार में आपको पहले से भी ज्यादा कंटेम्पररी और स्कूलपतेड़ डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस कार की डिटेल्स को अभी तक रेवेअल नहीं किया गया है। लेकिन इस कार में आपको बोल्ड फ्रंट ग्रिल देखने को मिल जाएगी, जो की स्टाइलिश हेडलैंप के संग आएगी। इस कार में आपको LED DRLs भी देखने को मिल जाएँगी।
इस कार में आपको मस्कुलर स्टान्स देखने को मिल जायेगा जो की व्हील आर्च और राइजिंग विंडो लाइन के संग आएगा। इस कार में आपको सिग्नेचर डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जायेंगे, जैसे की मस्कुलर बम्पर, स्किड प्लेट और रुग्गड़ अपील। इस कार में आपको XUV300 से भी अधिक बड़ी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए दी जाएगी। इस कार में आपको एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो का सपोर्ट भी देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ दी जाएगी। इसके अलावा इस कार में आपको 360 डिग्री का सराउंड व्यू कैमरा भी दिया जायेगा।
दमदार परफॉरमेंस

महिंद्रा ने अभी तक इस कार के स्पेसिफिकेशन को लेके कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट नहीं दी है लेकिन इस कार में आपको XUV300 के ही इंजन विकल्प देखने को मिल सकते है । इसका मतलब है की, इस कार में आपको 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है । यह इंजन इस कार में 110 PS की पावर और 200 Nm का पीक मिलने की उम्मीद है । इसके अलावा इस कार में आपको 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी देखने को मिल सकता है, जो की 117 PS की पावर और 300 Nm का पीक टार्क करेगा।
विशेषण | विवरण |
---|---|
इंजन | 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल |
पावर | 110 PS (पेट्रोल), 117 PS (डीजल) |
पीक टार्क | 200 Nm (पेट्रोल), 300 Nm (डीजल) |
किफायती कीमत
महिंद्रा हमेशा से ही अपनी वैल्यू फॉर मनी प्रोपोज़िशन के लिए जानी जाती है। महिंद्रा कंपनी ने शुरू से ही भारत के अंदर अपनी सभी SUVs को बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव दाम पे लांच किया है। महिंद्रा की XUV 3XO को भी यह कंपनी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव दाम पे लांच करेगी। इस कार की ऑफिसियल तौर से कीमत कंपनी दवारा अभी तक बताई नहीं गई है लेकिन, कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹9 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी जाएगी।
यह भी देखिए: BMW जल्द लांच करेगी अपनी सबसे पावरफुल व शानदार इलेक्ट्रिक गाडी, जानिए पूरी डिटेल