जल्द लॉन्च हो सकती हैं महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां, कब होंगी लॉन्च व क्या रहेगी कीमत?

महिंद्रा जल्द लॉन्च करेगा स्कार्पियो, थार और XUV700 के इलेक्ट्रिक मॉडल को,

भारत की प्रसिद्ध ऑटो कंपनी महिंद्रा जल्द अपनी प्रतिष्ठित गाड़ियां, स्कॉर्पियो, थार, और बोलेरो के इलेक्ट्रिफाइड वर्जन शोकेस करेगी। कंपनी का ये मूव अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार करना है जिसके लिए कंपनी जल्द अपनी प्रसिद्ध गाड़ियों का इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। महिंद्रा की यह गाड़ियां नए स्केटबोर्ड ईवी प्लेटफार्म का उपयोग करेंगी जिसके कारण यह कार टाटा और मारुति सुजुकी की गाड़ियों का मुकाबला करने के लिए तैयार होंगी।

हाइलाइट्स

  • कंपनी ने अपनी स्कॉर्पियो एन पर आधारित ग्लोबल पिक अप और ओजा ट्रैक्टर रेंज के साथ-साथ अपनी नई थार.ई को शोकेस किया था।
  • महिंद्रा जल्द अपनी बोलेरो और स्कॉर्पियो जैसी प्रसिद्ध गाड़ियों को ICE पावर्ड इंजन से रेप्लस करके इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन से बदलेगी।
  • महिंद्रा जल्द अपनी नई स्कार्पियो.ई, बोलेरो.ई, और थार.ई जैसी गाड़ियों को कन्वेंशनल लैडर फ्रेम चेसिस से रेप्लस करके नई डेडिकेटेड स्केटबोर्ड ईवी प्लेटफार्म, INGLO पर बनाएगी।

महिंद्रा की नई ईवी नीति जानें

Mahindra-to-launch-its-brand-new-electric-cars-in-indiaमहिंद्रा जल्द लॉन्च करेगा स्कार्पियो, थार और XUV700 के इलेक्ट्रिक मॉडल को, लॉन्च डेट और कीमत जानें
Source: Mahindra

2023 लॉन्च इवेंट में कंपनी ने अपनी स्कॉर्पियो एन पर आधारित ग्लोबल पिक अप और ओजा ट्रैक्टर रेंज के साथ-साथ अपनी नई थार.ई को शोकेस किया था। यह कंपनी की सस्टेनेबल और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी की पहलों का हिस्सा है जिससे कंपनी आने वाले समय में बिना प्रदूषण किए चलने वाली गाड़ियों को देश में लॉन्च करेगी।

महिंद्रा जल्द अपनी बोलेरो और स्कॉर्पियो जैसी प्रसिद्ध गाड़ियों को ICE पावर्ड इंजन से रेप्लस करके इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन से बदलेगी।

महिंद्रा का नया डिज़ाइन और प्लेटफ़ॉर्म

महिंद्रा जल्द अपनी नई स्कार्पियो.ई, बोलेरो.ई, और थार.ई जैसी गाड़ियों को कन्वेंशनल लैडर फ्रेम चेसिस से रेप्लस करके नई डेडिकेटेड स्केटबोर्ड ईवी प्लेटफार्म, INGLO पर बनाएगी। कंपनी की नई थार.ई नए कस्टमाइज़्ड INGLO P1 प्लेटफार्म पर बनाएगी।

यह कार लंबे व्हीलबेस और हाई ग्राउंड क्लियर ऑफर करेगी बेहतर ऑफ-रोड एबिलिटी के लिए। कंपनी की स्कार्पियो.ई और बोलेरो.ई शानदार इंटीरियर स्पेस और कॉम्पैक्ट डायमेंशन के साथ आएगी जिससे कंपनी बेहतर डिज़ाइन के साथ कई फीचर्स ऑफर करने में सक्षम होगी।

महिंद्रा की नई गाड़ियां कंपनी की बेहतर ऑफ-रोड एबिलिटी के साथ आएंगी जिसमे थार.ई और स्कार्पियो.ई जो 4WD कॉन्फ़िगरेशन के साथ लॉन्च होगी। यह गाड़ियां अपने नए प्लेटफार्म के साथ शानदार एप्रोच और डिपार्चर एंगल ऑफर करेंगी जिससे इनकी ऑफ-रोड क्षमता और बढ़ जाती है।

इंटीरियर और सुविधाएँ

इंटीरियर और टेक्नोलॉजी में यह नई गाड़ियां मॉडर्न डिज़ाइन के साथ फीचर-रिच इंटीरियर ऑफर करेगी जो बढ़िया स्पेस और क्लास-लीडिंग टेक्नोलॉजी को ऑफर करेगा। कंपनी बड़े केबिन स्पेस के साथ बढ़िया लेगरूम और हेडरूम वाला इंटीरियर ऑफर करेगी और अपने स्केटबोर्ड प्लेटफार्म का लाभ उठाते हुए कम जगह में और भी बढ़िया स्पेस ऑफर करने में सक्षम होगी।

महिंद्रा की नई गाड़ियों की लॉन्च टाइमलाइन

कंपनी ने हाल ही में नई 5-डोर थार को लॉन्च किया है और जल्द अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी मॉडर्न बाएर को लुभाने के लिए कई ऑफरिंग पेश करेगी जिससे यह हर तरीके के ग्राहकों को आकर्षित करने में सक्षम होगी।

Leave a Comment