महिंद्रा को नई थार Roxx
भारतीय मार्किट के अंदर महिंद्रा की नई आने वाली थार को लेके इस वक्त बहुत ही ज्यादा शोर मचा हुआ है। महिंद्रा जो की भारत के अंदर एक जानी मानी कार मैन्युफैक्चरर है, जल्द ही अब अपनी नई कार को लांच करने वाली है। यह कार असल में महिंद्रा की थार का ही एक नया वैरिएंट होगी। इस कार का नाम महिंद्रा थार Roxx होगा, जो की असल में थार की प्रक्टिकलिटी और फ़मिलती ओरिएंटेड होने की कमी को पूरा करेगी। आइये जानते है की क्यों है यह थार Roxx भारत के अंदर इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

नई आने वाली महिंद्रा थार Roxx में आपको माजूदा थार से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको मॉडर्न एक्सटेरियर दिया जायेगा, जो की प्रक्टिकलिटी को अपने कोर में रखेगा। इस कार में आपको रुग्गड़ एस्थेटिक देखने को मिल जायेंगे। इस कार के फ्रंट में आपको अनोखी छे स्लॉट वाली ग्रिल भी देखने को मिल जाएगी। यह कार एडवांस गोल LED हेडलैंप के साथ आएगी। इस कार में आपको C आकार के DRLs भी देखने को मिल जायेंगे।

महिंद्रा की नई आने वाली थार Roxx में आपको मस्कुलर स्टान्स भी देखने को मिल जाता है, जो की स्क्वायर ऑफ़ व्हील आर्च के साथ आएगा। साथ ही इस कार में आपको रोबस्ट बम्पर भी देखने को मिल जायेंगे। यह कार पांच डोर के साथ आएगी, जिसके कारण रियर सीट पे पूछना अब और भी ज्यादा आसान हो जायेगा। इस कार के रियर में आपको अनोखा डिज़ाइन और स्टाइलिश LED टेल लाइट भी देखने को मिल जाएगी।
दमदार परफॉरमेंस

नई आने वाली महिंद्रा थार Roxx में आपको अनेक इंजन के विकल्प देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा। यह पेट्रोल इंजन इस कार में 150 PS की पावर और 320 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इसके अलावा इस कार में आपको 2.2 लीटर का डीजल इंजन का वैरिएंट भी देखने को मिल जायेगा, जो की इस कार में 130 PS की पावर और 300 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा।
किफायती कीमत

महिंद्रा की नई थार Roxx भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आएगी। इस कार में आपको बढ़िया ऑफ रोअडिंग फीचर के साथ साथ, प्रक्टिकलिटी का भी अच्छा मेल देखने को मिल जायेगा। इस कार की कीमत अभी तक महिंद्रा कंपनी दवारा ऑफिशियली बताई नहीं गई है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹13 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है।
यह भी देखिए: 750Km रेंज के साथ Kia EV9 इलेक्ट्रिक SUV होगी जल्द भारत में लांच, जानिए शुरुवाती कीमत