महिंद्रा थार Roxx होगी 15 अगस्त को लांच
महिंद्रा थार Roxx भारत के अंदर जल्द ही महिंद्रा कंपनी दवारा लांच की जाएगी। इस कार को लेके सभी ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट बहुत ही ज्यादा उत्सुक है। यह कार असला में थार में प्रक्टिकलिटी को कमी को दूर करेगी। इस कार में आपको रुग्गड़ केपेबिलिटी और मॉडर्न फीचर का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जायेगा। यह कार फ़मिलती ओरिएंटेड होगी, इस कार में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ साथ मॉडर्न फीचर और परफॉरमेंस का भी बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिलने वाला है।
आकर्षक डिज़ाइन
नई आने वाली महिंद्रा Roxx असल में पुरानी से प्रेरित होक ही डिज़ाइन की जाएगी। इस कार में आपको आम थार के मुकबले दो दरवाजे अधिक देखने को मिल जायेंगे, जो की इस कार को एक फॅमिली ओरिएंटेड कार बनाएंगे । इस कार आपको महिंद्रा का वही रुग्गड़ लुक देखने को मिल जायेगा। ये कार LED हेडलाइट और टेल लैंप के साथ आएगी। इस कार में आपको LED DRLs भी देखने को मिल जायेंगे।
मॉडर्न फीचर
नई आने वाली थार Roxx में आपको स्पेस और प्रक्टिकलिटी को कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी। इस कार में आपको बढ़िया लेगरूम और हेडरूम देखने को मिल जायेग। यह कार पांच दरवाजो के साथ आएगी, जिसके कारण इस कार में सेकंड रौ सीट पे जाना बहुत ही ज्यादा आरामदायक बन जायेगा। इस कार में आपको 10.25 इंच के डिस्प्ले का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ भी देखने को मिल जाएगी।
दमदार परफॉरमेंस
नई आने वाली थार Roxx में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी। इस कार में आपको 2.2 लीटर का चार सिलिंडर वाला mHawk डीजल इंजन और 2 लीटर का mStallion पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस कार में आपको 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलने की भी उम्मीद है। ये कार छे स्पीड के मैन्युअल या छे स्पीड के टार्क कनवर्टर आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी। अभी तक कंपनी ने इस गाडी के इंजन और परफॉरमेंस को लेकर कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है की इस गाडी में 3-डोर थार जैसा ही इंजन मिलेगा जिसकी डिटेल हमने आपको दी है।
क्या होगी कीमत
महिंद्रा कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस बार भी यह कंपनी ऐसा ही करेगी। महिंद्रा कंपनी ने अभी तक अपनी नई आने वाली थार Roxx की कीमत को ऑफिसियल तौर पे बताया नहीं है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव कीमत और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया जायेगा। महिंद्रा अपनी इस कार को जल्द ही 15 अगस्त 2024 को लांच करेगी।
यह भी देखिए: 250Km रेंज वाला Yamaha E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा अब भारत में लांच