Mahindra Scorpio N को खरीदना हुआ आसान, जानिए आसान EMI प्लान

Mahindra की स्कार्पियो N

Mahindra की स्कार्पियो N भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय SUV कार है । यह कार असल में आइकोनिक महिंद्रा स्कार्पियो का ही एक मॉडर्न अवतार है। इस SUV को इसके रुग्गड़ नेचर और ऑफ रोड शमता के लिए बहुत पसंद किया जाता है। इस कार को महिंद्रा ने अप्रैल 2023 में लांच किया था। इस कार में आपको मस्कुलर डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर और इम्प्रेसिव परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को भारतीय SUV मार्किट में एक बढ़िया विकल्प बनती है।

आकर्षक डिज़ाइन

महिंद्रा की स्कार्पियो N
Mahindra की स्कार्पियो N

Mahindra की स्कार्पियो N में आपको बोल्ड और इम्पोसिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार की ऑफ रोड क्षमताओं को दर्शाता है। इस कार में आपको सिग्नेचर क्रोम ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की इसके फ्रंट को डोमिनेट करती है। इस कार में आपको स्लीक LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और C अकार की LED DRLs भी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको मस्कुलर बोनट फ्लारेद व्हील आर्च के साथ देखने को मिल जाता है।

इस कार में आपको डायमंड कट एलाय व्हील भी दिए गए है। इसके अलावा इस कार के साइड प्रोफाइल में आपको राइजिंग विंडो लाइन और क्रोम की बेल्ट लाइन भी देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को डायनामिक स्टान्स देती है। इस कार के रियर में आपको ऊँची LED टेल लाइट और महिंद्रा का सिग्नेचर स्कार्पियो टेल एलिमेंट देखने को मिल जाता है, जो की इस कार के कमांडिंग लुक को पूरा करता है।

दमदार परफॉरमेंस

महिंद्रा की स्कार्पियो N
Mahindra की स्कार्पियो N

Mahindra की स्कार्पियो N में आपको दो प्रकार पे पावरफुल इंजन के विकल्प देखने को मिल जाते है : 2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर का टर्बो चार्ज डीजल इंजन। इस कार में आपको 200 PS की पीक पावर और 380 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है । इसके अलावा इस कार में आपको जो डीजल इंजन दिया गया है वो दो प्रकार की ट्यूनिंग के साथ आता है : 132 PS power / 300 Nm का पीक टार्क या 175 PS की पावर / 400 Nm का पीक टार्क। इस कार में आपको दोनों ही इंजन में 6 स्पीड का मैन्युअल या 6 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है।

इंजन2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल / 2.2 लीटर टर्बो चार्ज डीजल
पावरपेट्रोल: 200 PS, डीजल: 132 PS / 175 PS
पीक टार्कपेट्रोल: 380 Nm, डीजल: 300 Nm / 400 Nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल / 6 स्पीड ऑटोमेटिक

किफायती कीमत

महिंद्रा की स्कार्पियो N भारत के अंदर के सोमपेल्लिंग वैल्यू प्रोपोज़िशन कार है, जो की मिड साइज SUV सेगमेंट में एक बहुत ही अच्छे विकल्प के रूप में सामने आई है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹13.60 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹24.54 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। महिंद्रा ने इस SUV के लिए अभी हाल में कुछ नए EMI प्लान निकाले है, जिसके चलते स कार को खरीद पाना बहुत ही ज्यादा सरल होगया है।

वेरिएंटऋण राशि (लाख)डाउन पेमेंट (लाख)EMI (रुपये में)
स्कॉर्पियो एन Z25.448.1611,085
स्कॉर्पियो एन Z2 डीज़ल5.608.4011,423
स्कॉर्पियो एन Z2 ई5.648.4611,523
स्कॉर्पियो एन Z2 डीज़ल ई5.808.7011,860
स्कॉर्पियो एन Z46.109.1412,459
स्कॉर्पियो एन Z4 डीज़ल6.269.3912,821
स्कॉर्पियो एन Z4 ई6.309.4412,936
स्कॉर्पियो एन Z4 डीज़ल ई6.469.6913,298
स्कॉर्पियो एन Z6 डीज़ल6.649.9713,589
स्कॉर्पियो एन Z4 एटी6.7210.0813,752
स्कॉर्पियो एन Z8 सिलेक्ट6.8010.1913,916
स्कॉर्पियो एन Z4 डीज़ल एटी6.9210.3814,221
स्कॉर्पियो एन Z8 सिलेक्ट डीज़ल7.2010.7914,717
स्कॉर्पियो एन Z4 डीज़ल 4×47.2010.8114,746
स्कॉर्पियो एन Z6 डीज़ल एटी7.3210.9815,050

यह भी देखिए: Kia ने लांच के अपनी सबसे प्रीमियम 7-सीटर गाडी, जानिए आकर्षक कीमत

Leave a Comment