जानिए सबकी पसंदीदा महिंद्रा Scorpio N गाडी के सभी वैरिएंट की कीमत व पूरा EMI प्लान

मत्र ₹23,106 रुपए की EMI पे घर लाये Scorpio N

महिंद्रा भारत के अंदर एक जानी मानी और लोकप्रिय कार मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी न केवल भारतीय कार मार्किट में बल्कि विदेशी मार्किट में भी अपनी SUVs के रुग्गड़ डिज़ाइन और परफॉरमेंस के लिए पसंद की जाती है। इस कंपनी की Scorpio N सभी ग्राहकों और कार उत्साहियों के बिच बहुत लोकप्रिय SUV है। Scorpio N को बोल्ड रुग्गड़ डिज़ाइन, दमदार परफॉरमेंस और प्रैक्टिकल फीचरो के लिए पसंद किया जाता है।

  • ये कार आकर्षक डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आती है।
  • Scorpio N में स्पेसियस और आरामदायक केबिन देखने को मिल जाता है।
  • ये कार भारत के अंदर छे आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है

आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

महिंद्रा Scorpio N
महिंद्रा Scorpio N

महिंद्रा Scorpio N में आपको रोबस्ट मस्कुलर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये कार 4622 mm की लम्बाई, 1917 mm की चौड़ाई और 2750 mm के व्हील बेस के साथ आती है। Scorpio N के फ्रंट में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए है। ये कार आकर्षक डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आती है। इस कार में आपको न केवल बढ़िया दृश्यता बल्कि एग्रेसिव स्टान्स भी देखने को मिल जाता है । Scorpio N में स्पेसियस और आरामदायक केबिन देखने को मिल जाता है।

इस कार के अंदर हाई क्वालिटी मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। ये कार Sony के 12 3D स्पीकर वाला साउंड सिस्टम साथ लाती है। इस कार में सनरूफ भी दी गए है। Scorpio N को 6 सीटर और 7 सीटर लेआउट के विकल्प में बनाया गया है । ये कार भारत के अंदर छे आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है : एवेरेस्ट वाइट, डैज़लिंग सिल्वर, रेड रेज, डीप फारेस्ट, नापोलि ब्लैक और मिड नाईट ब्लैक।

दमदार परफॉरमेंस और 15.94 Kmpl की माइलेज

महिंद्रा Scorpio N
महिंद्रा Scorpio N

महिंद्रा Scorpio N के अंदर आपको पावर और परफॉरमेंस में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस कार में आपको दो प्रकार के इंजन का विकल्प देखने को मिल जाता है : 2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लाइट का डीजल इंजन। जहा पे 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन इस कार में 203 PS की पावर और 380 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। वही 2.2 लीटर का इंजन इस कार में 132 PS से लेके 175 PS की पावर और 300 Nm का पीक टार्क से लेके 400 Nm का पीक टार्क वैरिएंट अनुसार पैदा करता है। इस कार में 12.12 – 15.94 kmpl तक की माइलेज देखने को मिल जाती है।

मत्र ₹ लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू

महिंद्रा Scorpio N भारत के अंदर टाटा की हरियर, सफारी, हुंडई क्रेटा और Alcazar से मुकाबला करती है। इस कार में आपको छे एयर बैग, फ्रंट और रियर कैमरा, हिल असिस्ट कण्ट्रोल, ESC और TPMS जैसे फीचर देखने को मिल जाते है। Scorpio N को भारत के अंदर बहुत आकर्षक कीमत पे लांच किया गया है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹13.85 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹24.54 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
Z213,85,0002,77,00023,106
Z2 Diesel14,25,0002,85,00023,776
Z2 E14,35,0002,87,00023,943
Z2 Diesel E14,75,0002,95,00024,614
Z415,49,0003,10,00025,872
Z4 Diesel15,90,0003,18,00026,556
Z4 E15,99,0003,20,00026,707
Z4 Diesel E16,40,0003,28,00027,392
Z6 Diesel16,86,0003,37,20028,141
Z4 AT17,05,0003,41,00028,478
Z8 Select17,19,0003,43,80028,718
Z4 Diesel AT17,55,0003,51,00029,306
Z4 Diesel 4×418,01,0003,60,20030,063
Z8 Select Diesel18,19,0003,63,80030,416
Z4 Diesel E 4×418,51,0003,70,20030,963
Z6 Diesel AT18,55,0003,71,00031,030
Z8 Select AT18,69,0003,73,80031,271
Z818,84,0003,76,80031,528
Z8 Select Diesel AT19,19,0003,83,80032,098
Z8 Diesel19,30,0003,86,00032,298
Z8 AT20,35,0004,07,00034,041
Z8L20,55,0004,11,00034,391
Z8L 6 Str20,79,0004,15,80034,814
Z8 Diesel AT20,83,0004,16,60034,881
Z8L Diesel20,95,0004,19,00035,111
Z8L 6 Str Diesel21,29,0004,25,80035,671
Z8 Diesel 4×421,37,0004,27,40035,808
Z8L AT21,96,0004,39,20036,772
Z8L 6 Str AT22,15,0004,43,00037,109
Z8L Diesel AT22,41,0004,48,20037,558
Z8L 6 Str Diesel AT22,65,0004,53,00037,982
Z8L Diesel 4×422,98,0004,59,60038,548
Z8 Diesel 4×4 AT23,09,0004,61,80038,748
Z8L Diesel 4×4 AT24,54,0004,90,80041,170

यह भी देखिए: अब सबकी पसंदीदा और सबसे पावरफुल Toyota Fortuner आप भी खरीद सकते हैं इतने आसान EMI पर

Leave a Comment