महिंद्रा की नई ग्लोबल पिक अप ट्रक
भारत के अंदर इस वक्त एक कार को लेके सभी ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट के बिच अभी बहुत ही ज्यादा बज्ज मचा हुआ है। भारत के अंदर महिंद्रा नमक एक जानी मानी और लोकप्रिय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर, जल्द ही अपनी एक नई गाडी लांच कर सकती है। इस नई कार का नाम महिंद्रा ग्लोबल पिक अप है। यह कार को कांसेप्ट कार के तौर पे 2023 में महिंद्रा ने ग्लोबली शोकेस किया था । इस कार में आपको वर्सटाइल और फीचर रिच डिज़ाइन दिया गया है, साथ ही इस कार में परफॉरमेंस और सेफ्टी पे भी ड़याँ दिया जायेगा। आइये जानते है की क्यों होगी यह कार इतनी खास
आकर्षक डिज़ाइन

महिंद्रा ग्लोबल पिक अप में आपको बोल्ड और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जो की महिंद्रा इंडिया डिज़ाइन स्टूडियो दौरा क्राफ्ट किया गया है । इस कार के एक्सटेरियर में आपको मजबूत ग्रिल देखने को मिलने वाली है, जो की इस कार के फ्रंट को डोमिनेट करेगी। इस कार में आपको मस्कुलर लाइन और स्कूलपतेड़ फेंडर भी देखने को मिल जायेंगे। इसके अलावा इस कार में आपको LED हेडलाइट और टेल लाइट दी जाएगी, जो की इस कार को मॉडर्निटी का टच देगी।
मॉडर्न फीचर
महिंद्रा ग्लोबल पिक अप में आपको एस्थेटिक के अलावा बढ़िया मॉडर्न फीचर भी देखने को मिल सकते है। सूत्रों के अनुसार महिंद्रा अपनी इस कार में आपको एनहान्स कम्फर्ट, सेफ्टी और कन्वेनैंस देने का वादा करती है। इस कार में आपको सिंगल पेन सनरूफ के मिलने की उम्मीद की जा रही है जो की पिकअप ट्रक के सेगमेंट में बहुत ही कम देखने को मिलती है । इसके अलावा इस कार के इंटीरियर में भी आपको आरामदायक सीट और फैब्रिक का इस्तेमाल देखने को मिल सकता है । इस कार में आपको बड़ी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए दी जा सकती है, जो की 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगी।
दमदार परफॉरमेंस

महिंद्रा के ग्लोबल पिक अप ट्रक में सूत्रों के अनुसार आपको तगड़ी परफॉरमेंस देखने को मिलने वाली है। इस कार में आपको महिंद्रा का 2.2 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल सकता है। यह वही इंजन हो सकता है जो की स्कार्पियो N को भी पावर देता है । यह इंजन इस कार में 172 bhp की पावर और 400 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा ऐसी उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा यह इंजन इस कार में 6 स्पीड के MT या AT ट्रांसमिशन सिस्टम के विकल्प के संग आ सकती है। इस कार में माइलेज या टॉप स्पीड को लेके जानकारी अभी तक कंपनी दवारा नहीं बताई गई है।
पैरामीटर | विवरण |
---|---|
इंजन | महिंद्रा का 2.2 लीटर डीजल इंजन |
पावर | 172 bhp |
पीक टॉर्क | 400 Nm |
ट्रांसमिशन विकल्प | 6 स्पीड MT या AT |
माइलेज | कंपनी द्वारा अभी तक जारी नहीं किया गया |
टॉप स्पीड | कंपनी द्वारा अभी तक जारी नहीं किया गया |
क्या होगी कीमत
महिंद्रा कंपनी की इस नए पिकअप ट्रक में आपको रुग्गड़ लुक, फीचर रिच इंटीरियर और परफॉरमेंस का सही मेल देखने को मिल जायेगा। इस कार को महिंद्रा भारत के अंदर अपनी सभी अन्य SUVs जैसे ही बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करेगी। अभी तक इस कार की कीमत को लेके कंपनी दवारा कोई भी ऑफिसियल जानकारी दी नहीं गई है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹16 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹22 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है ।
यह भी देखिए: भारत में लांच हुई दुनिया की सबसे सस्ती 400cc बाइक, कीमत ने किया Bajaj के फैन को खुश