टेस्टिंग के दौरान देखि गई Mahindra की नई BE.05 इलेक्ट्रिक गाडी, जानिए लांच डेट व कीमत

Mahindra की नई BE 05

भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती डिमांड और पर्यावरण पे इलेक्ट्रिक व्हीकल का अच्छा प्रभाव को देख कई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर ने जल्द ही आने वाले समय में अपने पुरे लाइनअप को इलेक्ट्रिक करने की बात करी है। इन्ही ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर में से एक भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर महिंद्रा भी है। महिंद्रा कंपनी दुनिया भर में अपनी SUVs के लिए जानी जाती है।

Mahindra की SUVs को भारत के साथ साथ ग्लोबल मार्किट में भी इसलिए पसंद किया जाता है। क्युकी इनकी SUVs रुग्गड़ बिल्ड और डिज़ाइन के साथ आती है। इनकी SUVs में आपको दमदार परफॉरमेंस और शानदार ऑफ रोड क्षमता देखने को मिल जाती है। महिंद्रा की एक नई आने वाली इलेक्ट्रिक SUV को लेके इस वक्त सभी ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट और ग्राहक चर्चा कर रहे है। इस नई आने वाली इलेक्ट्रिक SUV का नाम BE 05 है। आइये जानते है की क्यों महिंद्रा की नई BE 05 होगी भारतीय मार्किट में खास।

आकर्षक डिज़ाइन

BE 05
BE 05

महिंद्रा की नई BE 05 में आपको बोल्ड और कैप्टिवटिंग डिज़ाइन देखने को मिलने वाला है। ये SUV एग्रेसिव और मस्कुलर एस्थेटिक के साथ आएगी। इस कार में आपको लम्बे C अकार के LED DRLs देखने को मिल जायेंगे जो इस कार को अनोखा लुक देंगे। महिंद्रा अपनी इस नई इलेक्ट्रिक SUV में स्लीक हेडलाइट और नए डिज़ाइन की ग्रिल देगी। ये सभी डिज़ाइन एलिमेंट इस कार को मॉडर्न स्टाइल देने में मदद करेंगे । इस कार के साइड प्रोफइल में आपको कूप जैसे रूफलाइन दी जाएगी। वही इसके रियर में आपको C आकार के डिज़ाइन की नई टेल लाइट देखने को मिलेगी।

दमदार परफॉरमेंस

7
BE 05

नई आने वाली महिंद्रा BE 05 में आपको दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी। इस SUV को महिंद्रा अपने नए INGLO प्लेटफार्म पे बनाएगी। ये कार दो प्रकार के कॉन्फ़िगरेशन में देखने को मिलेगी : 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव। जहा पे इसके 2 व्हील ड्राइव वैरिएंट में आपको वॉक्सवैगन से ली गई इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। ये मोटर इस कार के रियर एक्सेल में माउंट की जाएगी। इस वैरिएंट में आपको 286 hp की पावर और 535 Nm का पीक टार्क देखने को मिलेगा।

वही इसके 4 व्हील ड्राइव वैरिएंट में आपको जो मोटर फ्रंट एक्सेल पे माउंटेड देखने को मिलेगी वो इस कार में 109 hp की पावर और 135 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस वैरिएंट में आपको दोनों मोटर से मिला के कितना पावर आउटपुट या पीक टार्क देखने को मिलेगा इसकी जानकारी अभी तक कंपनी दवारा बताई नहीं गई है। BE 05 में आपको 79 kwh की बैटरी दी जाएगी जो की LFP सेल का इस्तेमाल करके बनाई जाएगी। ये बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग के मदद से केवल 30 मिनट में 0 से 80% तक पूरी चार्ज हो पायेगी।

विशेषता2 व्हील ड्राइव वैरिएंट4 व्हील ड्राइव वैरिएंट
इलेक्ट्रिक मोटरवॉक्सवैगन से ली गई (रियर एक्सेल पर माउंटेड)फ्रंट एक्सेल पर माउंटेड
रियर एक्सेल पर मोटर पावर286 hp
रियर एक्सेल पर पीक टार्क535 Nm
फ्रंट एक्सेल पर मोटर पावर109 hp
फ्रंट एक्सेल पर पीक टार्क135 Nm
बैटरी क्षमता79 kWh79 kWh

क्या होगी कीमत

महिंद्रा की नई आने वाली BE 05 भारतीय मार्किट में कब लांच होंगी और इस कार की कीमत क्या होगी। इन सभी प्रशनो के जवाब अभी तक कंपनी दवारा ऑफिसियल तौर से बताये नहीं गए है। लेकिन इंडस्ट्री एक्सपर्ट की माने तो ये कार भारत के अंदर अब जल्द ही लांच होती देखने को मिल जाएगी। कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार को महिंद्रा अपनी अन्य गाड़ियों जैसे ही एग्रेसिव कीमत पे लांच करेगी। BE 05 की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹25 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है।

Leave a Comment