Hero का सबसे पावरफुल 125cc स्कूटर आपको मिलेगा सबसे किफायती कीमत पर

Hero Maestro Edge 125

भारत के अंदर जब भी स्कूटर मार्किट की बात की जाती है, तो हीरो कंपनी का नाम हमेशा ही याद किया जाता है। हीरो मोटोकॉर्प के जानी मानी और भारत के अंदर सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है । यह कंपनी की टू व्हीलर भारत के अंदर किफायती कीमत पे आने के कारण और बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी देने के कारण बहुत ज्यादा लोकप्रिय है । इस कंपनी की Maestro Edge 125 इस वक्त भारत के अंदर एक मुख्य खिलाडी के रूप में सामने आती है। आइये जानते है, की क्यों है ये नई स्कूटर इतनी खास।

मॉडर्न फीचर

Hero Maestro Edge 125
Hero Maestro Edge 125

हीरो Maestro Edge 125 में आपको ऐसे कई सारे फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर में परफॉरमेंस, राइडिंग अनुभव और सेफ्टी को बढ़ाते है। इस स्कूटर में आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन सिस्टम फ्रंट में और मोनोशॉक रियर में देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको ड्रम ब्रेक स्टैण्डर्ड तौर से दोनों ही व्हील पे देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको फ्रंट में डिस्क ब्रेक का एक अलग विकल्प भी देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर हीरो की इंटीग्रेटेड ब्रैकिंग सिस्टम टेक्नोलॉजी के साथ आती है।

आकर्षक डिज़ाइन

हीरो की नई Maestro Edge 125 में आपको मॉडर्न और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर को अपने सेगमेंट की अन्य सभी स्कूटरो से अलग बनाता है । इस स्कूटर में आपको प्रोजेक्टर LED हेडलैंप देखने को मिल जाते है। यह स्कूटर सुपीरियर इल्लुमिनेशन शार्प एस्थेटिक के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको स्लीक बॉडीवर्क देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको ड्यूल टोन स्ट्राइप पैटर्न और वाइब्रेंट प्रिस्मैटिक रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

हीरो की maestro Edge 125 में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर में आपको 124.6 cc का एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस स्कूटर में 7000 rpm पे 9 bhp की पावर और 5500 rpm पे 10.4 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस स्कूटर में आपको 9 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इसके अलावा यह स्कूटर 65 kmpl की बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी भी देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
इंजन124.6 cc, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड
पावर9 bhp @ 7000 rpm
टॉर्क10.4 Nm @ 5500 rpm
टॉप स्पीड90-98 kmph
फ्यूल एफिशिएंसी65 kmpl

किफायती कीमत

भारत के अंदर इस वक्त हीरो मोटोक्रोप को अपनी सभी गाड़ियों को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करने के करना बहुत पसंद किया जा रहा है । भारत के अंदर हीरो मोटोकॉर्प की Maestro Edge 125 एक बजट फ्रेंडली स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको बढ़िया परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर सब एक साथ बहुत ही किफायती कीमत पे देखने को मिल जाते है। हीरो की नई Maestro Edge 125 के बेस वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹85,480 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

वेरिएंटमूल्यडाउन पेमेंटEMI (मासिक)
Maestro Edge 125 Alloy Drum₹ 85,480₹ 21,370₹ 2,722
Maestro Edge 125 Alloy Disc₹ 90,562₹ 22,640₹ 2,888
Maestro Edge 125 Alloy Disc Prismatic Connected₹ 95,107₹ 23,776₹ 3,033

यह भी देखिए: जानिए नई Toyota Fortuner की ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान

Leave a Comment