अब कम बजट में आप खरीद सकते हैं Volkswagen की पावरफुल लक्ज़री सेडान

Volkswagen Virtus

वॉक्सवैगन एक जानी मानी यूरोपियन कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी वेल इंजीनियर्ड और रिलाएबल गाड़ियों के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर वॉक्सवैगन की Virtus एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय सेडान कार है। इस कार को भारतीय ग्राहक के बिच इसके मॉडर्न फीचर, स्टाइलिश डिज़ाइन और पावरफुल परफॉरमेंस चलते बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। अगर आप भी इस वक्त भारतीय मार्किट में अपने लिए एक बढ़िया मॉडर्न सेडान कार की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए वोल्क्सवागे की Virtus एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

virtus
वॉक्सवैगन Virtus

वॉक्सवैगन की नई Virtus में आपको सोफिस्टिकेटेड और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है । इस कार में आपको फ्रंट में सिग्नेचर वॉक्सवैगन ग्रिल देखने को मिल जाती है । यह कार शार्प LED हेडलाइट के साथ आती है । इस कार में आपको इसके साइड प्रोफाइल में स्लीक और स्पोर्टी बॉडी देखने को मिल जाती है। यह कार क्रोम विंडो लाइन के साथ आती है और इस कार में एलेगन्स का टच देती है। इस कार में आपको 16 इंच के एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है, जो की कार के एस्थेटिक को बढ़ाते है।

वॉक्सवैगन की Virtus में आपको रियर क्लीन और क्लटर फ्री देखने को मिल जाता है, जहा पे आपको LED टेल लाइट और स्कूलपतेड़ बम्पर दिया गया है, जो की इस कार को प्लांटेड और पर्पस फूल स्टान्स देता है। इस कार में आपको प्रीमियम केबिन देखने को मिल जाता है, जो की कम्फर्ट और फंक्शनलिटी का ख़याल रखता है। इस कार में आपको 10 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। यह कार एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो जैसे फीचर के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

वॉक्सवैगन virtus
वॉक्सवैगन Virtus

वॉक्सवैगन की Virtus में आपको दो टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन के विकल्प देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको पहला विकल्प 1 लीटर के TSI इंजन का देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में 115 PS की पावर और 178 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको परफॉरमेंस और फ्यूल एफिशिएंसी के बिच बढ़िया बैलेंस देखने को मिल जाता है।

यह कार 6 स्पीड के मैन्युअल या 6 स्पीड के आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आती है। इस कार में आपको दूसरा इंजन विकल्प 1.5 लीटर के TSI इंजन का दिया जायेगा। जो की इस कार में 150 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा । इस कार में आपको 7 स्पीड का DSG आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जायेगा ।

विशेषताविवरण
1 लीटर TSI इंजन115 PS पावर, 178 Nm पीक टार्क
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड आटोमेटिक
1.5 लीटर TSI इंजन150 PS पावर, 250 Nm पीक टार्क
ट्रांसमिशन7 स्पीड DSG आटोमेटिक

क्या होगी कीमत

वॉक्सवैगन की Virtus भारत के अंदर एक प्रीमियम मिड साइज सेडान के तौर पे लांच करि गई है। इस कार को भारतीय मार्किट में वॉक्सवैगन ने अपनी सभी अन्य गाड़ियों जैसे ही बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए भारत के अंदर मत्र ₹11.56 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹19.41 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स शोरूम कीमत (रुपये)डाउनपेमेंट (30%) (रुपये)EMI (मासिक) (रुपये)
Virtus Comfortline11.56 लाख3.47 लाख21,574
Virtus Highline13.58 लाख4.07 लाख25,288
Virtus Highline AT14.88 लाख4.46 लाख27,737
Virtus Topline15.28 लाख4.58 लाख28,463
Virtus Topline ES15.60 लाख4.68 लाख29,118
Virtus Topline Sound Edition15.80 लाख4.74 लाख29,534
Virtus Topline AT16.58 लाख4.97 लाख30,919
Virtus GT DSG16.62 लाख4.99 लाख31,024
Virtus Topline AT ES16.85 लाख5.05 लाख31,510
Virtus Topline Sound Edition AT17.05 लाख5.11 लाख31,932
Virtus GT Plus17.28 लाख5.18 लाख32,421
Virtus GT Plus Edge17.48 लाख5.24 लाख32,843
Virtus GT Plus ES17.60 लाख5.28 लाख33,107
Virtus GT Plus Edge ES17.80 लाख5.34 लाख33,535
Virtus GT Plus Edge Matte17.86 लाख5.36 लाख33,698
Virtus GT Plus DSG18.83 लाख5.65 लाख35,207
Virtus GT Plus Edge DSG19.03 लाख5.71 लाख35,630
Virtus GT Plus DSG ES19.15 लाख5.74 लाख35,857
Virtus GT Plus Edge DSG ES19.35 लाख5.81 लाख36,281
Virtus GT Plus Edge Matte DSG19.41 लाख5.82 लाख36,402

यह भी देखिए: अब आप भी आसानी से खरीद सकते हैं Bajaj की नई CNG मोटरसाइकिल, जानिए क्या रहेगा EMI प्लान

Leave a Comment