18 साल से कम उम्र वाले बच्चे भी चला सकते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत

Okinawa R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Okinawa भारत की एक जानी मानी इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड है जिनके पास आपको किफायती कीमत से हाई-परफॉरमेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाते हैं। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Okinawa R30। ये एक पावरफुल स्कूटर है जिसमे आपको लम्बी रेंज मिल जाती है। R30 में आपको धीमी स्पीड मिलती है जिसके कारण इसको चलाने के लिए आपको न लाइसेंस की जरुरत और न ही रजिस्ट्रेशन के। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी डिटेल व देखते हैं इसकी कीमत और नए EMI प्लान।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Okinawa R30
Okinawa R30

Okinawa एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिनके पास काफी बढ़िया बढ़िया ऑप्शन मिल जाते हैं। इस कंपनी का एक प्रीमियम स्कूटर है जिसका नाम है R30। इस स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल 250W की BLDC हब मोटर जिसके साथ कनेक्ट है एक 1.34KWH लिथियम-आयन बैटरी पैक। इस मोटर और बैटरी के साथ Okinawa R30 देता है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और जाता है 60 किलोमीटर की दूरी तक।

ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। कंपनी इसकी बैटरी पर आपको 30,000 किलोमीटर और 3 साल तक की वारंटी भी देती है जो इसको काफी बढ़िया ऑप्शन बना देती है। Okinawa इस स्कूटर के साथ आपको एक फास्ट चार्जर भी देती है जो मात्र 3 घंटों में इसको पूरी तरह से चार्ज कर देता है। ये एक बढ़िया व प्रीमियम स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया रहने वाला है।

मिलते हैं नॉमिनल फीचर

Okinawa अपने स्कूटरों में काफी बढ़िया फीचर देती है जो इनको एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक डिजिटल स्क्रीन जिसमे आप स्कूटर की पूरी जानकारी ले सकते हैं। साथ ही में इसमें आते हैं एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, कीलेस एंट्री, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, राइडिंग मोड, रिवर्स मोड, मोबाइल चार्जर व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर। ये एक प्रीमियम व्हीकल है जिसको आप काफी कम खर्च पर रोजाना चला सकते हैं।

कीमत व EMI प्लान

Okinawa R30 केवल एक वैरिएंट में आता है जिसकी ऑन-रोड कीमत है ₹66,440 रुपए। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के व्हीकल के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं मात्र ₹15,000 रुपए की डाउन पेमेंट देकर जिसके बाद आपको ₹1800 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 3 सालों तक।

कीमत (ऑन-रोड)₹66,440
डाउन पेमेंट ₹15,000
किस्त₹1,800
इंटरेस्ट9.4%
टेन्योर3Y

यह भी देखिए: Volkswagen की नई इलेक्ट्रिक कार होगी जल्द लांच, मिलेगी 595Km की लम्बी रेंज

Leave a Comment