lexus NX
lexus असल में टोयोटा कंपनी का ही एक लक्ज़री डिवीज़न है। lexus कंपनी दुनिया भर में अपने कम्फर्ट, कटिंग एज टेक्नोलॉजी और सोफिस्टिकेशन के लिए जानी जाती है। lexus NX असल में फिलोसोफी का एक प्राइम एक्साम्प्ले है। यह कॉम्पैक्ट SUV में आपको बोल्ड डिज़ाइन लुक्सुरियस इंटीरियर के साथ देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को प्रक्टिकलिटी और रेफिनेमेंट का शानदार ब्लेंड बनता है। अगर आप भी एक नई लुक्सुरियस SUV की तलाश में है तो आपके लिए lexus NX एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।
आकर्षक डिज़ाइन

Lexus NX में आपको कैप्टिवटिंग रोड प्रजेंस देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको lexus की सिग्नेचर स्पिंडल ग्रिल देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको शार्प LED हेडलाइट भी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको स्कूलपतेड़ लुक देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको एक पैनोरमिक मूनरूफ भी देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को एयरी फील देती है।
मॉडर्न टेक्नोलॉजी
Lexus NX में आपको कई सारे मॉडर्न फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस कार के ड्राइविंग अनुभव को और भी ज्यादा बढ़िया बना देते है । इस कार में आपको इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की नेविगेशन सिस्टम, ऑडियो कण्ट्रोल और व्हीकल सेटिंग के साथ आता है। इस कार में आपको एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो का सीमलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको मार्क levinson का साउंड सिस्टम दिया गया है। इस कार में आपको ड्राइवर अस्सिटेंस सुइट देखने को मिल जाता है।
दमदार परफॉरमेंस

Lexus NX भारत के अंदर दो पॉवरट्रेन के विकल्प में आती है । इस कार में आपको NX 350h और NX 350 नाम के दो वैरिएंट देखने को मिल जाते है। NX 350H में आपको 2.5 लीटर का चार सिलिंडर वाला गैसोलीन इंजन देखने को मिल जाता है, जो की एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। इस इंजन में आपको 239 hp की पावर देखने को मिल जाती है। वही इस कार के NX 350 वैरिएंट में आपको 2.4 लीटर का टर्बो चार्ज गैसोलीन इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 275 hp की पावर पैदा करता है ।
| पैरामीटर | NX 350h | NX 350 |
|---|---|---|
| पॉवरट्रेन | 2.5 लीटर चार सिलिंडर गैसोलीन इंजन | 2.4 लीटर टर्बो चार्ज गैसोलीन इंजन |
| + एक इलेक्ट्रिक मोटर | ||
| पावर | 239 hp | 275 hp |
किफायती कीमत
lexus NX असल में एक प्रीमियम पोजिशनिंग को दर्शाती है। Lexus NX असल में उन लोगो के लिए एक बढ़िया विकल्प है, जो की अपने लिए लुक्सुरियस, फीचर रिच, बोल्ड डिज़ाइन और प्रीमियम इंटीरियर वाली SUV की तलाश में है। lexus कंपनी भारत के अंदर अपनी नई कार को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करि है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹67.35 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹74.24 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
यह भी देखिए: नई Lexus UX जल्द ही होने वाली है भारतीय मार्किट में लांच, जानिए कीमत
