Lectrix SX25 इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा अब बढ़िया डील के साथ
आज भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडस्ट्री काफी तेज़ी से बढ़ रही है व हर दिन नए नए ऑटोमोटिव ब्रांड अपने नए नए मॉडल लांच कर रहे हैं जिनमे आपको काफी बढ़िया टेक्नोलॉजी और परफॉरमेंस मितली है। आज हम बात करने जा रहे हैं हल ही में लांच हुए Lectrix SX25 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में। ये एक किफायती कीमत वाला इ-स्कूटर है जो काफी बढ़िया रेंज और टॉप स्पीड के साथ आता है। इस स्कूटर को ब्रांड ने एक बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी और हाई-एन्ड फीचर के साथ लांच किया जो इसे काफी आधुनिक बनाते हैं।
मोटर, बैटरी व रेंज

Lectrix SX25 एक आधुनिक इ-स्कूटर है जिसमे आपको मिलती है एक पावरफुल 250W की BLDC मोटर और लिथियम-आयन बैटरी। ये इ-स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी के साथ देता है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 60 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस बजट के इ-स्कूटर के हिसाब से।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड लिमिटेड है जिसकी वजे से आप इस स्कूटर को बिना लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के भी चला सकते हैं। ये एक किफायती कीमत वाला व्हीकल है जो आपको काफी बढ़िया अनुभव दे सकता है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ एक फास्ट चार्जर भी देती है जो इसको मात्र 3 घंटों में पूरी तरह से चार्ज कर देता है।
मिलते हैं नॉमिनल फीचर
Lectrix SX25 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक प्रीमियम व स्ट्रांग डिज़ाइन देखने को मिलता है जिसके साथ इसमें फीचर भी काफी शानदार मिल जाते हैं। इस स्कूटर में आपको डिजिटल कंसोल, LED लाइट, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, USB चार्जर, राइडिंग मोड, रिवर्स मोड, DRL लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक व और भी बोहोत से फीचर। अगर आपको एक बढ़िया वैल्यू फॉर मनी स्कूटर की तलाश है जिसके आपके बच्चे भी चला सकते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनेगा।
जानिए कीमत व EMI प्लान
Lectrix SX25 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो वैरिएंट मिलते हैं जिनमे कुल छे कलर ऑप्शन आ जाते हैं। इस स्कूटर की कीमत शुरू होती है केवल ₹59,148 रुपए की ऑन-रोड कीमत से। आप इसको EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹8000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹2500 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 2 सालों तक। ये एक आधुनिक इ-स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों में बढ़िया साथ देगा।
यह भी देखिए: Harley Davidson की सबसे सस्ती बाइक हुई अब और भी ज्यादा सस्ती, मिलेगी ₹15,000 की छूट