Lectrix मोटर ने भारत में लांच करि अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत के अंदर इस वक्त इलेक्ट्रिक स्कूटरो का मार्किट बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। भारतीय ग्राहक अब अपने लिए ICE इंजन वाले स्कूटरो को छोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटरो की ओर बढ़ रहे है। इलेक्ट्रिक स्कूटरो की इस बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए कई नए मैन्युफैक्चरर और स्टार्टअप भी सामने आये है। इन्हे नए मैन्युफैक्चरर में से एक Lectrix मोटर भी है। ये कंपनी असल में SAR ग्रुप के अंदर आती है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्किट में लांच किया है।
ये नई इलेक्ट्रिक स्कूटर इस वक्त ग्राहकों और स्कूटर उत्साहियों के बिच बहुत ज्यादा चर्चा में है। इस स्कूटर का नाम Lectrix NDuro है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर साल में एक हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो की भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करती है। अगर आप इस वक्त अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है। तो Lectrix कंपनी की NDuro इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।
- इस स्कूटर में आपको 117 km की रेंज देखने को मिल जाती है
- Lectrix NDuro में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिल जाता है।
- ये स्कूटर टियूबलेस टायर के साथ आती है।
42 लीटर की बूट स्पेस और आकर्षक डिज़ाइन
Lectrix NDuro में आपको आकर्षक और आधुनिक एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर शार्प, एंगुलर लाइन के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको बोल्ड फ्रंट एप्रन देखने को मिल जाता है जो इस स्कूटर को रुग्गड़ लुक देता है। ये स्कूटर आल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको मजबूत फ्रेम देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस स्कूटर में 42 लीटर की बूट कैपेसिटी भी दी गई है।
117 km की रेंज और अच्छी परफॉरमेंस
Lectrix कंपनी की NDuro इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर अच्छी परफॉरमेंस के साथ आती है। इस स्कूटर के अंदर 2.3 kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करती है जो इसे 65 kmph की टॉप स्पीड देती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 117 km की रेंज भी एक बार चार्ज करने पे मिल जाती है। NDuro के अंदर टियूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है।
क्या है कीमत ?
Lectrix NDuro स्कूटर भारत के अंदर बहुत ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करि गई है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹59,999 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इसके अलावा Lectrix कंपनी ने अपनी इस स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है। जिसके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल हो जाता है।