130Km रेंज के साथ मिलेगा नया Kyte एनर्जी इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगा इतनी सस्ती कीमत पर

Kyte Energy X1

Kyte एनर्जी एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी की शुरुवात 2017 में हुई थी। इस कंपनी को कुश अरोरा, निखिल सेठी और यश अरोरा ने मिलके शुरू किया है। यह कंपनी असल में मॉडर्न इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सलूशन पे काम करती है। यह कंपनी का मकसद भारत के अंदर शानदार इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को बनाना और किफायती दाम पे सभी भारतीयों तक पहुंचाने का है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Kyte एनर्जी X1 को लांच किया है। आइये जानते है की क्यों है यह स्कूटर खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Kyte एनर्जी X1
Kyte एनर्जी X1

Kyte एनर्जी X1 में आपको मॉडर्न और स्लीक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की अर्बन राइडरो को आकर्षित करने के लिए बनाया गया है। इस स्कूटर में आपको फ्रंट में शार्प एप्रन देखने को मिल जाता है, जो की इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल और प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको स्कूलपतेड़ बॉडी पैनल देखने को मिल जाते है, इसके अलावा इस स्कूटर में आपको क्रोम के एक्सेंट भी देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको स्पेसियस फूटबोर्ड भी देखने को मिल जाता है।

मॉडर्न फीचर

Kyte एनर्जी X1 में आपको ऐसे कई मॉडर्न फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर में राइडिंग अनुभव को और भी ज्यादा बढ़िया बनाते है। इस स्कूटर में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जायेगा, जो की रियल टाई इनफार्मेशन देगा, जैसे की स्पीड, बैटरी लेवल, ट्रिप मीटर और ओडोमीटर। इस स्कूटर में आपको रिमोट बैटरी मॉनिटरिंग, राइड स्टेटिस्टिक और सर्विस स्केडुलिंग जैसे फीचर भी देखने को मिल जायेंगे। इसके अलावा इस कार में आपको IP67 रेटेड कंट्रोलर भी देखने को मिल जायेगा।

दमदार परफॉरमेंस

Kyte एनर्जी X1
Kyte एनर्जी X1

Kyte एनर्जी K1 में आपको प्रक्टिकलिटी पे ज्यादा ध्यान दिया गया है। इस स्कूटर को अर्बन कम्यूट के लिए बनाया गया है। इस स्कूटर में आपको 70 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी। इस स्कूटर में आपको दो वैरिएंट देखने को मिल जायेंगे : X1 STD और X1 प्लस। इस स्कूटर में आपको STD वैरिएंट में 70 km की रेंज और X1 plus में 130 Km की रेंज देखने को मिल जाएगी। यह स्कूटर कंबाइन ब्रैकिंग सिस्टम के साथ आएगी। इस स्कूटर में आपको फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिल जायेंगे।

किफायती कीमत

Kyte एनर्जी की X1 भारत के अंदर एक बजट फ्रेंडली विकल्प के रूप में सामने आई है । इस स्कूटर को भारत के अंदर Kyte एनर्जी ने बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और किफायती कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹84,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹99,000 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस स्कूटर के लिए Kyte एनर्जी ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (रुपये)डाउन पेमेंट (25%)EMI (प्रति माह)
Kyte Energy X1 STD84,00021,0002,609
Kyte Energy X1 Plus99,00024,7503,064

यह भी देखिए: 150Km रेंज और स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ Ather 450X स्कूटर मिलेगा इतनी सस्ती कीमत पर

Leave a Comment