KTM की पावरफुल सुपरबाइक अब मिलेगी केवल ₹7,300 की EMI पर

KTM RC200 मोटरसाइकिल

KTM RC200 भारत के अंदर बजट स्पोर्ट बाइक केटेगरी में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। इस शानदार मोटरसाइकिल को KTM नमक एक ऑस्ट्रिया कंपनी दवारा बनाया गया है। यह कंपनी भारत के अंदर इनकी डर्ट बाइक और एडवेंचर मोटरसाइकिल के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। KTM कंपनी की शुरुवात 1953 में हुई थी। तबसे लेके आज तक इस कंपनी ने कई ऑफ रोड और रेसिंग चैंपियनशिप में जीत हासिल करी है। KTM की RC200 मोटरसाइकिल में आपको इस कंपनी का यही रेसिंग DNA देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

KTM RC200
KTM RC200

KTM कंपनी की RC200 में आपको अग्रेसिव और एयरोडायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको शार्प फायरिंग देखने को मिल जाती है, जो की तेज़ गति पे हवा को काटने का काम करती है और ड्रैग को कम करती है। इस मोटरसाइकिल में आपको टक इन राइडिंग पोजीशन देखने को मिल जाती है, जो की इस बाइक को और भी ज्यादा परफॉरमेंस ओरिएंटेड बनती है। इस बाइक में आपको क्लिप ऑन हैंडलबार देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक में स्पोर्टी करैक्टर को लाते है।

मॉडर्न फीचर

KTM की RC200 मोटरसाइकिल में आपको कई सरे ऐसे फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस कार में परफॉरमेंस और राइडर कम्फर्ट को बढ़ाते है। इस कार में आपको इसके बेस वैरिएंट में हलोजन हेडलैंप देखने को मिल जाता है। वही इसके हाई स्पेस विकल्प में आपको पहले भी ज्यादा कंटेम्पररी LED यूनिट देखने को मिल जाती है। इन दोनों ही वैरिएंट में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, आरपीएम, फ्यूल गेज और ट्रिप मीटर जैसी जानकारी को दिखता है।

दमदार परफॉरमेंस

KTM RC200
KTM RC200

KTM की नई RC200 में आपको पावरफुल परफॉरमेंस दी गई है। इस बाइक में आपको 199.5 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह एक सिंगल सिलिंडर BS6 कॉम्पलिएंट इंजन है। यह इंजन इस बाइक में 25.8 PS की पावर और 19.5 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 140 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 35 Kmpl तक की माइलेज देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको स्पोर्टी राइड बिना फ्यूल इकॉनमी कोम्प्रोमाईज़ किये देखने को मिल जाती है।

रामीटरविवरण
इंजन199.5 cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर BS6 कॉम्पलाईंट इंजन
पावर25.8 PS
टॉर्क19.5 Nm
टॉप स्पीड140 kmph
माइलेज35 kmpl

किफायती कीमत

KTM की नई RC200 भारत के अंदर एक कमपेल्लिंग विकल्प है। इस बाइक में आपको आकर्षक डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर और पावरफुल परफॉरमेंस का मेल देखने को मिल जाता है । KTM कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक बाइक को बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। अपनी इस बाइक के साथ भी KTM कंपनी ने ऐसा ही किया है । इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2.19 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इस बाइक को इतना किफायती बनाती है।

वेरिएंटमूल्य (औसत एक्स-शोरूम)डाउनपेमेंट (20%)EMI (9% प्रति वर्ष, 3 वर्ष की अवधि)
RC 200 GP Edition₹ 2,14,694₹ 42,939₹ 7,334
RC 200 स्टैंडर्ड₹ 2,18,232₹ 43,646₹ 7,451

यह भी देखिए: जानिए नई Maruti Swift के LXi, VXi और ZXi सभी वैरिएंट की कीमत और EMI प्लान

Leave a Comment