अब इतनी कम डाउन पेमेंट और आसान किस्तों पर मिलेगी नई KTM RC200 बाइक

KTM RC 200

भारत के अंदर मोटरसाइकिल मार्किट में इस वक्त फायरिंग मोटरसाइकिल की डिमांड बढ़ती ही चली जा रही है। फायरिंग बॉडी वाली मोटरसाइकिल अपने स्पोर्टी और एग्रेसिव डिज़ाइन के चलते सभी ग्राहकों की पहेली पसंद बन रही है। भारतीय मोटरसाइकिल में इस वक्त कई फैरेड मोटरसाइकिल मौजूद है। लेकिन इन सभी मोटरसाइकिल में से KTM की RC 200 सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। KTM एक जानी मानी मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये मोटरसाइकिल कंपनी अपनी हाई परफॉरमेंस मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है।

भारतीय ग्राहकों और मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट के बिच KTM कंपनी का बहुत बड़ा और लॉयल फैनबेस है। KTM RC 200 इसलिए इतनी पसंद की जाती है क्युकी इस मोटरसाइकिल में आपको आकर्षक एग्रेसिव डिज़ाइन, रिफाइंड परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर का मेल देखने को मिल जाता है। अगर आप भी अपने लिए एक नई फैरेड मोटरसाइकिल की तलाश में है तो आपके लिए KTM RC 200 एक अच्छा विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये बाइक इतनी खास ।

आकर्षक डिज़ाइन

KTM RC 200
KTM RC 200

नई KTM RC 200 में आपको KTM कंपनी का परफॉरमेंस और एस्थेटिक के प्रति कमिटमेंट देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल एग्रेसिव और शार्प लाइन के साथ आती है। इस बाइक में फुल फैरेड बॉडीवर्क देखने को मिल जाता है। ये बॉडीवर्क इस मोटरसाइकिल को एयरोडायनामिक प्रोफाइल देता है और आकर्षक बनता है। RC 200 में LED हेडलाइट दी गई है जो न केवल विजिबिलिटी बढ़ती है बल्कि इस मोटरसाइकिल को मॉडर्न लुक भी देती है। KTM कंपनी ने अपनी RC 200 बाइक को ट्रेलिस फ्रेम पे बनाया है। ट्रेलिस फ्रेम पे बने होने के कारण इस मोटरसाइकिल में आपको बढ़िया रिजिडीटी और लाइटवेट चरित्र देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

KTM RC 200
KTM RC 200

नई KTM RC 200 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है । इस मोटरसाइकिल में KTM कंपनी ने 199.5 cc का पावरफुल इंजन इस्तेमाल किया है। ये इंजन RC 200 में 25 PS की पावर 10000 rpm पे और 19.2 Nm का पीक टार्क 8000 rpm पे पैदा करता है। KTM की ये मोटरसाइकिल 6 स्पीड के मैन्युअल गियरबॉक्स का इस्तेमाल करती है। इस बाइक में आपको 35 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा 160 किलोग्राम का कर्ब वजन इस बाइक की हैंडलिंग को और बेहतर बनता है।

विशेषताविवरण
इंजन199.5 cc
पावर25 PS @ 10000 rpm
टार्क19.2 Nm @ 8000 rpm
गियरबॉक्स6 स्पीड मैन्युअल
माइलेज35 kmpl
कर्ब वजन160 किलोग्राम

क्या है कीमत

KTM की नई RC 200 मोटरसाइकिल भारत में इस वक्त 200cc के फैरेड मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है। ये मोटरसाइकिल अपने साथ स्पोर्टी डिज़ाइन, रिफाइंड पावर और शानदार हैंडलिंग का बढ़िया पैकेज लाती है। KTM कंपनी भारत में शुरू से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत ही किफायती कीमत पे लांच करती आई है। इस कंपनी ने RC 200 को भी कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत मत्र ₹2.18 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.20 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
KTM RC 200 GP Edition2,17,69643,5394,708
KTM RC 200 STD2,19,50143,9004,744

Leave a Comment