अब नई पावरफुल KTM Duke 250 बाइक आपको भी मिल सकती है आसान EMI पर

KTM Duke 250

KTM एक आइकोनिक ऑस्ट्रियन मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी दुनिया भर में अपनी मोटरसाइकिल की परफॉरमेंस, टेक्नोलॉजी और डिज़ाइन के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। इस वक्त भारतीय मार्किट में KTM कंपनी की Duke 250 बहुत ही लोकप्रिय है। इस मोटरसाइकिल में आपको 250 cc सेगमेंट में सबसे आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। साथ ही ये पावरफुल बाइक दमदार परफॉरमेंस के साथ आती है। आइये जानते है की क्यों KTM Duke 250 है भारत में इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

KTM Duke 250
KTM Duke 250

KTM Duke 250 में एग्रेसिवा एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल KTM ट्रेडमार्क शार्प लाइन और डायनामिक शेप के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्पोर्टी प्रजेंस देखने को मिल जाती है। KTM Duke 250 में आपको नया मेटल फ्यूल टैंक दिया गया है। ये फ्यूल टैंक स्लीक होने के साथ साथ इस मोटरसाइकिल की डियूराबिलिटी को बढ़ाता है। KTM कंपनी की इस मोटरसाइकिल में आपको कलर इंजेक्टेड प्लास्टिक देखने को मिल जाता है। ये न केवल विसुअल अपील को बढ़ाता है लेकिन साथ ही एर्गोनिक परफॉरमेंस भी देता है।

इस मोटरसाइकिल में कंपनी ने राइडर के कम्फर्ट का पूरा ध्यान रखा है। KTM Duke 250 में आपको आरामदायक सीट दी गई है। इस बाइक में आपको LED हेडलाइट, DRLs और टेल लाइट देखने को मिल जाती है। ये LED लाइटिंग Duke 250 में विजिबिलिटी बढ़ाने के साथ साथ इसको मॉडर्न लुक भी देती है। इस मोटरसाइकिल में मॉडर्न फीचर की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये बाइक फुल्ली डिजिटल LCD डिस्प्ले के साथ आती है। ये LCD डिस्प्ले स्पीड, ओडोमीटर और फ्यूल लेवल जैसी जानकारी को दिखता है।

दमदार परफॉरमेंस

KTM Duke 250
KTM Duke 250

KTM की नई Duke 250 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 249 cc के लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन के साथ आती है। ये दमदार इंजन इसमें 30.57 bhp की पावर 9250 rpm पे और 25 Nm का पीक टार्क 7250 rpm पे पैदा करता है। इस बाइक में आपको बढ़िया परफॉरमेंस के साथ साथ अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी भी दी गई है। Duke 250 में आपको 30.08 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

विशेषताविवरण
इंजन249 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन
पावर30.57 bhp @ 9250 rpm
पीक टार्क25 Nm @ 7250 rpm
माइलेज30.08 kmpl
फ्यूल टैंक क्षमता15 लीटर

क्या है कीमत

KTM 250 Duke भारत के अंदर 250cc के नेकेड मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक शानदार विकल्प के रूप में सामने आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको दमदार परफॉरमेंस और एग्रेसिव स्टाइलिंग का बढ़िया मेल देखने को मिल जाता है। KTM कंपनी भारत में हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस बार भी KTM ने ऐसा ही किया है। Duke 250 की कीमत भारत में मत्र ₹2.41 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

डाउनपेमेंट (₹)EMI (प्रति माह) (₹)
50,0006,150
75,0005,670
1,00,0005,190
1,25,0004,710

Leave a Comment