KTM Duke 200 स्पोर्ट्सबाइक अब आपको मिलेगी इतनी किफायती कीमत पर, जानिए EMI प्लान

KTM की नई डियूक 200

भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट के अंदर KTM एक जानी मानी ऑस्ट्रियन मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अपनी परफॉरमेंस ओरिएंटेड मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर यह कंपनी एक पुराने व् सुनहरे मोटरस्पोर्ट डोमिनान्स के इतिहस के साथ आती है। KTM की डियूक सीरीज भारत के अंदर नेकेड स्पोर्ट मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक बहुत ही लोकप्रिय बाइक सीरीज है। इस सीरीज की डियूक 250 इस वक्त भारतीय ग्राहकों के बिच बहुत ही चर्चा में है।

आकर्षक डिज़ाइन

डियूक 20
डियूक 200

KTM की नई डियूक 200 असल में KTM की डिज़ाइन फिलोसोफी को दर्शाती है। इस बाइक में आपको शार्प एंगुलर लाइन और मस्कुलर प्रोपोरशन देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक को एग्रेसिव स्टान्स देते है। इस बाइक में आपको स्प्लिट टाइप LED हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है, जो की ऑरेंज एक्सेंट के साथ आते है और इस बाइक में KTM के रेसिंग हेरिटेज का टच देते है। इस बाइक में आपको कॉम्पैक्ट और लाइट वेट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।

मॉडर्न फीचर

KTM की नई डियूक 200 में आपको कई आधुनिक फीचर देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की डिजिटल डिस्प्ले के साथ आता है। इस बाइक में आपको मोर्डर्न कनेक्टिविटी फीचर देखने को मिल जते है। यह बाइक LED लाइटिंग के साथ आती है। इस बाइक में आपको ड्यूल चैनल ABS देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक में ब्रैकिंग को बढ़िया बनता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको फ्रंट और रियर में इनवर्टेड फोर्क सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

डियूक 20
डियूक 200

KTM की नई डियूक 200 दमदार परफॉरमेंस के साथ आती है। इस बाइक में आपको 199.5 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस बाइक में 25PS की पावर 10,000 rpm पे और 19.3 Nm का पीक टार्क 8000 rpm पे पैदा करता है। इस बाइक में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। यह बाइक 17 इंच के कंपनी फिटेड टायर के साथ आती है। इस बाइक में आपको 13.4 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है।

विशेषताविवरण
इंजन199.5 cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर
पावर25PS @ 10,000 rpm
टार्क19.3 Nm @ 8,000 rpm
गियरबॉक्स6 स्पीड
टायर17 इंच कंपनी फिटेड
फ्यूल टैंक13.4 लीटर

किफायती कीमत

KTM कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई डियूक 200 को भी भारत के अंदर बहुत हे ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.98 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। यह बाइक भारत के अंदर अपने सेगमेंट में एक कमाल के विकल्प के रूप में सामने आती है।

डाउनपेमेंट (₹)ऋण राशि (₹)EMI
50,0001,48,0004,731
75,0001,23,0003,924
1,00,00098,0003,117
1,25,00073,0002,310
1,50,00048,0001,503

यह भी देखिए: ₹1,999 रुपए की EMI पर आप भी खरीद सकते हैं Kinetic Green E-Luna स्कूटर

Leave a Comment