मात्र ₹3,251 रुपए की आसान किस्तों पर आपको मिल सकती है नई KTM Duke 200 बाइक, जानिए पूरा प्लान

KTM Duke 200 को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

KTM एक ऐसी कंपनी है जो अपनी हाई परफॉरमेंस मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। ये एक ऑस्ट्रियन कंपनी है जो रेसिंग और ऑफ रोअडिंग पे ध्यान देती है। इस कंपनी की मोटरसाइकिल को भारत के अंदर बहुत पसंद किया जाता है। इस वक्त भारत में KTM कंपनी की KTM Duke 200 बहुत चर्चा में है। ये बाइक KTM कंपनी की सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिलो में से एक है। आइये जानते है की क्यों है ये बाइक इतनी खास ।

आकर्षक डिज़ाइन

KTM Duke 200
KTM Duke 200

KTM Duke 200 का डिज़ाइन बहुत एग्रेसिव दिया गया है। इस बाइक में आपको शार्प लाइन और बोल्ड ग्राफ़िक देखने को मिल जाते है । ये बाइक स्टील ट्रेलिस फ्रेम पे बनाई गई है। इस फ्रेम के कारण Duke 200 में अच्छी डियूराबिलिटी देखने को मिल जाती है साथ ही इस बाइक का वजन भी हलका रहता है। KTM कंपनी ने अपने इस मोटरसाइकिल में WP अपैक्स USD फोर्क सस्पेंशन का इस्तेमाल फ्रंट में और WP अपैक्स मोनोशॉक का इस्तेमाल रियर में किया है।

इस बाइक की सीट हाइट 822 mm की दी गई है। KTM Duke 200 ABS ब्रैकिंग सिस्टम के साथ आती है जिसके कारण इसमें आपको अच्छी सेफ्टी और हैंडलिंग देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस बाइक में KTM ने 5 इंच का TFT डिस्प्ले वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया है। जो राइड के वक्त सभी जरुरी जानकारी को दिखाता है। KTM कंपनी की ये मोटरसाइकिल 13.4 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है।

पावरफुल परफॉरमेंस

KTM Duke 200
KTM Duke 200

KTM की नई Duke 200 में आपको पावर और परफॉरमेंस में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 199.5 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल करती है। इस पावरफुल मोटरसाइकिल में आपको 25 PS की पावर 10000 rpm पे और 19.3 Nm का पीक टार्क 8000 rpm पे देखने को मिल जाता है। साथ ही ये बाइक छे स्पीड के गियरबॉक्स के साथ आती है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकारलिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर
इंजन क्षमता199.5 cc
पावर25 PS @ 10000 rpm
पीक टार्क19.3 Nm @ 8000 rpm
गियरबॉक्स6 स्पीड

क्या है कीमत

KTM कंपनी की Duke 200 भारत के अंदर बजाज पल्सर NS200, TVS अपाचे RTR 200 4V और हीरो करिजमा XMR जैसी मोटरसाइकिलो से मुकाबला करती है। इस बाइक को KTM कंपनी ने भारत के अंदर बहुत आकर्षक कीमत पे लांच किया है। KTM Duke 200 की कीमत मत्र ₹1.99 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इसके अलावा KTM ने इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है। जिसके चलते Duke 200 को खरीद पाना सरल हो जाता है।

डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
30,0003,623
50,0003,251
70,0002,879
90,0002,508
1,00,0002,300

यह भी देखिए: Maruti लांच करेगी अपनी नई Dzire, अब मिलेगी सनरूफ के साथ, जानिए फीचर व कीमत

Leave a Comment