KTM 200 Duke
KTM एक जानी मानी और लीडिंग औस्ट्रियन मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी दुनिया भर में अपनी मोटरसाइकिल की दमदार परफॉरमेंस और आधुनिक टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर भी KTM को बहुत पसंद किया जाता है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई KTM 200 Duke को लांच किया है। ये मोटरसाइकिल असल में 200 cc के नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल खंड में लाइ गई है। आइये जानते है की क्यों है KTM कंपनी की ये बाइक भारत के अंदर इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

नई KTM 200 Duke में आपको एग्रेसिव और आधुनिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल शार्प लाइन और एंगुलर फ्रंट एन्ड के साथ आती है। इस बाइक में आपको अनोखी हेडलाइट भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा KTM 200 Duke में हलकी टियूबलार चासी भी देखने को मिल जाता है। ये बॉडी इस मोटरसाइकिल में स्ट्रक्चरल रिजिडीटी लाती है। इस बाइक में आपको स्पोर्टी और एजाइल स्टान्स देखने को मिल जाता है। ये बाइक आरामदायक राइडिंग पोजीशन के साथ आती है।
इसमें आपको 822 mm की सीट हाइट दी गई है। इस मोटरसाइकिल का स्प्लिट ट्रेलिस फ्रेम इसको स्पोर्टी लुक के साथ साथ अच्छी हैंडलिंग देने में मदद करता है। ये बाइक भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। ग्राहक अपनी पसंद अनुसार किसी भी रंग का चयन कर सकते है। साथ ही KTM 200 Duke में आपको फुल्ली डिजिटल LCD डिस्प्ले भी दिया गया है। जो स्पीड, इंजन RPM, फ्यूल लेवल और ट्रिप जैसी जरुरी जानकारी को दिखाता है।
दमदार परफॉरमेंस

KTM की नई 200 Duke में आपको पावर और परफॉरमेंस में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल में आपको 199.5 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड DOHC EFI इंजन देखने को मिल जाता है। इस पावरफुल इंजन के कारण 200 Duke में आपको 25 PS की पावर और 19.3 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल ABS ब्रैकिंग के साथ आती है। इस बाइक में आपको 43 mm का इनवर्टेड फ्रॉक और 10 स्टेप अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल जाता है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन | 199.5 cc सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड DOHC EFI इंजन |
पावर | 25 PS |
पीक टार्क | 19.3 Nm |
ब्रेकिंग सिस्टम | ABS ब्रेकिंग सिस्टम |
किफायती कीमत
KTM कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई KTM 200 Duke को भी भारत के अंदर बहुत कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत में मत्र ₹2.03 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। ये बाइक इस वक्त 200 cc के नेकेड मोटरसाइकिल खंड में एक बेहेतरीन मोटरसाइकिल के रूप में सामने आती है।