KTM की सबसे सस्ती बाइक अब मिलेगी केवल ₹4,100 की EMI पर

KTM की 125 Duke

KTM की 125 Duke एक एंट्री लेवल स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है, जो की एक ऑस्ट्रियन मोटरसाइकिल कंपनी KTM दवारा भारत में लांच की गई है। यह बाइक duke लाइनअप में सबसे ज्यादा छोटी होने के बावजूद पावर और परफॉरमेंस में अपने सेगमेंट में सबसे आगे है। इस बाइक में आपको आकर्षक स्पोर्टी और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह बाइक नए राइडर और सिटी कम्यूटर के लिए हमेशा से ही एक बढ़िया विकल्प रही है। आइये जानते है की क्यों है यह बाइक इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

125 Duke
125 Duke

KTM की 125 Duke में आपको इस ब्रांड का सिग्नेचर नेकेड स्ट्रीट बाइक डिज़ाइन फिलोसोफी देखने को मिल जाती है। इसका मतलब है की इस बाइक में आपको बल्की फायरिंग देखने को नहीं मितली है, जिसके कारण यह लाइट वेट और एजाइल मशीन बन जाती है। इस बाइक में आपको शार्प लाइन और एंगुलर हेडलैंप देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस बाइक में आपको एक्सपोज्ड ट्रेलिस फ्रेम भी दिया गया है, जो की इस बाइक को एग्रेसिव और अनोखा लुक देता है। भारत के अंदर ये बाइक दो आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

मॉडर्न फीचर

KTM 125 duke में आपको सिर्फ बढ़िया डिज़ाइन ही नहीं, बल्कि बढ़िया फीचर भी देखने को मिल जाते है। यह मॉडर्न फीचर इस बाइक में परफॉरमेंस और राइडर के कम्फर्ट को बढ़ाते है। इस बाइक में आपको अपसाइड डाउन WP फोर्क फ्रंट में आपको WP मोनोशॉक रियर में देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको सुपीरियर हैंडलिंग और कण्ट्रोल दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 13.4 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको सेफ्टी के लिए दोनों ही पहियों पे डिस्क ब्रेक और ABS सिस्टम देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

125 Duke
125 Duke

KTM की 125 duke में आपको अच्छी परफॉरमेंस दी गई है। इस बाइक में आपको 124.7 cc का 4 स्ट्रोक वाला सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस बाइक में 14.3 bhp की पावर 9,250 rpm पे और 12 Nm का पीक टार्क 8000 rpm पे पैदा करता है। इस बाइक में आपको 120 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 40 kmpl की माइलेज दी गई है। यह बाइक 6 स्पीड के गियरबॉक्स के साथ आती है।

विशेषताविवरण
बाइक का नामKTM 125 Duke
इंजन124.7 cc, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर
पावर14.3 bhp @ 9,250 rpm
टॉर्क12 Nm @ 8000 rpm
टॉप स्पीड120 Kmph
माइलेज40 kmpl
गियरबॉक्स6 स्पीड

किफायती कीमत

KTM 125 Duke भारत के अंदर उन लोगो के लिए एक कमपेल्लिंग पैकेज है, जो की अपने लिए एक एग्रेसिव डिज़ाइन वाली इम्प्रेस फीचर से भरी पावरफुल मोटरसाइकिल की तलाश में है। KTM 125 Duke स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की दुनिया में एंट्री करने के लिए एक बहुत ही बढ़िया मोटरसाइकिल है। इस बाइक को KTM ने एक एंट्री लेवल मोटरसाइकिल के तौर पे बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹ 1,79,067 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

डाउनपेमेंट (₹)ऋण राशि (₹)कार्यकाल (महीने)वार्षिक ब्याज दर (%)मासिक EMI (₹)
50,0001,29,0673694,127
75,0001,04,0673693,324
1,00,00079,0673692,522
1,25,00054,0673691,719
1,50,00029,067369917

यह भी देखिए: KTM की पावरफुल सुपरबाइक अब मिलेगी केवल ₹7,300 की EMI पर

Leave a Comment