KTM 125 Duke
भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में जब भी कोई ग्राहक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल खरीदने का सोचता है। तो उसके मान में KTM कंपनी का नाम सबसे पहले याद आता है। KTM एक आइकोनिक ऑस्ट्रियन मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी ग्लोबल मोटरसाइकिल मार्किट में अपनी मोटरसाइकिल में एडवांस टेक्नोलॉजी और बढ़िया परफॉरमेंस देने के लिए जानी जाती है। भारतीय ग्राहकों के बिच KTM की 125 Duke इस वक्त बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल बानी हुई है। KTM 125 Duke एक एंट्री लेवल नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। ये बाइक KTM कंपनी के इनोवेशन के प्रति कमिटमेंट को दर्शाती है। आइए जानते है की क्यों है KTM 125 Duke भारत के अंदर इतनी खास ।
आकर्षक डिज़ाइन

KTM 125 Duke में आपको KTM कंपनी के स्पोर्टी करैक्टर और क्वालिटी की झलक देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल एग्रेसिव स्टाइलिंग के साथ आती है। इस बाइक में आपको शार्प लाइन, एंगुलर बॉडीवर्क और एक्सपोज्ड ट्रेलिस फ्रेम देखने को मिल जाता है। ये टेलिस फ्रेम इस मोटरसाइकिल को हल्का बनाने के साथ साथ इसमें डियूराबिलिटी को भी बढ़ाता है। इसके अलावा KTM कंपनी ने अपनी 125 Duke मोटरसाइकिल के एस्थेटिक अपील को और बढ़ाते हुए इसमें वाइब्रेंट रंग के विकल्प और बोल्ड ग्राफ़िक दिए है। ये सभी बाते इस बाइक को एक स्टाइलिश अर्बन कम्यूटर बनती है ।
KTM 125 Duke में आपको एग्रेसिव राइडिंग पोस्चर देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल रियर सेट फुटपेग और लौ हैंडलबार के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में KTM कंपनी ने स्प्लिट सीट डिज़ाइन दिया है। ये मोटरसाइकिल 822 mm की सैडल हाइट के साथ आती है। 125 Duke में एस्थेटिक के साथ साथ फंक्शनलिटी पे भी ध्यान दिया गया है। ये मोटरसाइकिल नए TFT डिस्प्ले के साथ आती है। ये डिस्प्ले स्मार्टफोन से कनेक्ट होक टर्न बाए टर्न नेविगेशन और मीडिया कण्ट्रोल जैसे फीचर देता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको LED लाइटिंग सिस्टम दिया गया है।
दमदार परफॉरमेंस

KTM की 125 Duke में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 124.7 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आती है। इस पावरफुल इंजन के कारण KTM 125 Duke में आपको 14.5 PS की पावर 9,250 rpm पे और 12 Nm का पीक टार्क 8,000 rpm पे पैदा करता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 120 kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है। इसके अलावा ये मोटरसाइकिल 46.92 kmpl की बढ़िया माइलेज के साथ आती है।
फीचर | विवरण |
---|---|
इंजन | 124.7 cc सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन |
पावर | 14.5 PS @ 9,250 rpm |
टार्क | 12 Nm @ 8,000 rpm |
टॉप स्पीड | 120 kmph |
माइलेज | 46.92 kmpl |
क्या है कीमत
KTM कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को भारत के अंदर बहुत ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। KTM कंपनी ने अपनी 125 Duke के साथ भी ऐसा ही किया है। ये मोटरसाइकिल भारत में बहुत कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस बाइक की कीमत मत्र ₹1.81 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। अगर आप भी इस वक्त अपने लिए एक एंट्री लेवल नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए KTM 125 Duke एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।
डाउनपेमेंट (₹) | EMI (₹) |
---|---|
50,000 | 4,885 |
60,000 | 4,670 |
70,000 | 4,468 |
80,000 | 4,279 |
90,000 | 4,103 |