अब नई 2024 KTM Duke 125 बाइक आपको मिलेगी इतनी किफायती कीमत और आसान EMI पर

KTM 125 Duke

भारतीय मार्किट में जब भी एंट्री लेवल स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की बात की जाती है तो KTM की 125 Duke का नाम सबसे पहले आता है। KTM एक जानी मानी और लीडिंग ऑस्ट्रियन मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी कई दशकों से दुनिया भर में अपनी पावरफुल और मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लोडेड मोटरसाइकिल को लांच करती आरही है। भारत के अंदर KTM की 125 Duke अपने सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। आइये जानते है की क्यों है KTM 125 Duke भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

KTM 125 Duke
KTM 125 Duke

नई KTM 125 Duke में आपको आकर्षक स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये बाइक टू पीेछे कंस्ट्रक्शन फ्रेम का इस्तेमाल करती है । इसमें आपको रोबस्ट स्टील ट्रेलिस का मुख्य फ्रेम दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक का सबफ्रेम हलके एल्युमीनियम से बनाया गया है। 125 Duke में आपको न केवल हल्का वजन दिया गया है बल्कि इसका ये इनोवेटिव डिज़ाइन इसकी डियूराबिलिटी को भी बढ़ाता है।

KTM की ये मोटरसाइकिल ऊँची ग्राउंड क्लीयरेंस और शार्प लीन एंगल के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको LED हेडलाइट और टेल लाइट दी गई है। यह LED लाइटिंग इस मोटरसाइकिल को एग्रेसिव और मॉडर्न लुक देती है। KTM 125 Duke में आपको फुल्ली डिजिटल LCD डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है। ये LCD डिस्प्ले स्पीड, फ्यूल लेवल और गियर पोजीशन जैसी जरुरी जानकारी को राइड के दौरान दिखता है।

दमदार परफॉरमेंस

KTM 125 Duke
KTM 125 Duke

KTM की नई 125 Duke एंट्री लेवल स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल सेगमेंट में लाइ गई है। इस मोटरसाइकिल में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। KTM ने अपनी 125 Duke मोटरसाइकिल में 124.9 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है। ये पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 14.5 PS की पावर और 12 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा KTM 125 Duke में आपको 46.92 Kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है। और इस बाइक का कुल वजन मत्र 159 किलोग्राम है।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता124.9 cc
इंजन प्रकारसिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड
पावर14.5 PS
पीक टार्क12 Nm
माइलेज46.92 Kmpl
वजन159 किलोग्राम

क्या है कीमत

KTM की 125 Duke भारत के अंदर अपनी हाई क्वालिटी, फीचर और परफॉरमेंस के कारण भारतीय ग्राहकों और मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट दवारा पसंद की जाती है। भारत के अंदर इस मोटरसाइकिल को KTM कंपनी ने बहुत ही एग्रेसिव और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.81 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। इसके अलावा KTM कंपनी ने अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
30,0004,848
40,0004,445
50,0004,064
60,0003,704

Leave a Comment