TVS X है भारत का सबसे पावरफुल व हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर, देता है एक चार्ज में 140Km की रेंज

TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर देगा 105Km/h की टॉप स्पीड व 140Km की लम्बी रेंज

TVS X एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो की TVS मोटर कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप में फ्लैगशिप केटेगरी के अंदर आती है । TVS मोटर कंपनी भारत की एक जानी मानी और लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी दुनिया भर में अपनी स्कूटर और मोटरसाइकिल की बिल्ड क्वालिटी व् परफॉरमेंस के लिए मशहूर है। TVS भारत की टॉप 3 सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर में से एक भी है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्किट बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। इसी बढ़ते मार्किट का हिस्सा बनते हुए TVS ने अपनी X इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया था।

TVS की X आधुनिक टेक्नोलॉजी, स्टाइलिश डिज़ाइन और सस्टेनेबल परफॉरमेंस के साथ आती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS मोटर कंपनी के टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के प्रति कमिटमेंट को दर्शाती है। अगर आप भी एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सोच रहे है। एक ऐसी स्कूटर जो दमदार परफॉरमेंस के साथ साथ कई आधुनिक फीचर और अच्छे ब्रांड की रिलायबिलिटी लाये। तो आपके लिए TVS मोटर की X इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बढ़िया विकल्प हो सकती है ।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS X
TVS X

TVS X में आपको एग्रेसिव एस्थेटिक और आधुनिक इंजीनियरिंग का कमाल देखने को मिल जाता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS Xleton प्लेफॉर्म पे बनाई गई है। इस स्कूटर में आपको एक्सपोज्ड एलुमिनियम फ्रेम देखने को मिल जाता है। ये फ्रेम TVS X में डियूरेबिलिटी और परफॉरमेंस दोनों को बढ़ाता है। इस स्कूटर में 770 mm की सीट हाइट दी गई है। इसके अलावा ये स्कूटर 19 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज के साथ आती है। जो इसकी प्रक्टिकलिटी क बढ़ती है। TVS कंपनी ने अपनी X इलेक्ट्रिक स्कूटर में 10.25 इंच की TFT डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS X
TVS X

TVS X में आपको पावर और परफॉरमेंस में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 105 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में TVS मोटर ने 7 Kw की मोटर इस्तेमाल करी है जो 11 KW की पीक पावर और 40 Nm का पीक टार्क पैदा करती है । इसके अलावा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 2.6 सेकंड में 0 से 40 Kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है । TVS X में 3 Kw की बैटरी दी गई है। जो इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 140 km की रेंज देदेती है।

विशेषताविवरण
शीर्ष गति105 kmph
मोटर7 Kw की मोटर (11 KW की पीक पावर)
टार्क40 Nm
0-40 kmph समय2.6 सेकंड
बैटरी क्षमता3 Kw
रेंज140 km

किफायती कीमत

TVS X भारत के अंदर सभी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटरों में एक बढ़िया विकल्प है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छे फीचर, आकर्षक डिज़ाइन और दमदार परफॉरमेंस के साथ तो आती ही है। लेकिन इसमें आपको TVS मोटर जैसी बड़ी कंपनी का भरोसा भी देखने को मिल जाता है। TVS ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के अंदर बहुत कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इसकी कीमत मत्र ₹2.50 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है ।

डाउन पेमेंट (₹)मासिक EMI (₹)
₹50,000₹6,337
₹75,000₹5,543
₹1,00,000₹4,748
₹1,25,000₹3,954
₹1,50,000₹3,159

Leave a Comment