Kia की ये तीन गाड़िया होंगी जल्द ही लांच
किआ एक जानी मानी और लोकप्रिय साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी कुछ ही समय में खुद को भारत के अंदर एक स्ट्रांग कन्टेंडर के रूप में खड़ा किया है। इस कंपनी को इसके स्टाइलिश डिज़ाइन, फीचर रिच इंटीरियर और कॉम्पिटिटिव कीमत कीमत के लिए जाना जाता है। भारत के अंदर EVs की बढ़ती डिमांड के चलते अब किआ कंपनी भारत के अंदर स्ट्रैटेजीकली खुद के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को एक्सपैंड करने में लगी हुई है।
इस स्ट्रेटेजिक मूव के चलते अब किआ कंपनी पहले से भी ज्यादा वाइडर रेंज ऑफ़ ग्राहकों को केटर करेगी। जहा पे अब किआ कंपनी लुक्सुरियस फ्लैगशिप SUVs से लेके बजट कौन्सियस ग्राहकों तक सबके लिए कुछ न कुछ करेगी। अपने इसी प्लान के चलते किआ कंपनी भारत के अंदर जल्द ही अपनी तीन नई गाड़ियों को भारत में लांच करने वाली है। आइये जानते है की कोनसी होंगी वो तीन नई गाड़िया जो की जल्द ही हो सकती है भारत के अंदर लांच।
1. किआ EV9
किआ की EV9 में आपको बोल्ड और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, यह कार एक बोक्सी बॉडी के साथ आएगी। इस कार में आपको शार्प क्रेअसेस और स्लोपिंग रूफ लाइन देखने को मिलेगी। इस कार में आपको बड़े व्हील आर्च और फ्लश दूर हैंडल देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको स्पेसियस और लुक्सुरियस इंटीरियर देखने को मिल जायेगा। यह कार के ग्लोबल स्पेस में आपको दो बैटरी के विकल्प देखने को मिल जायेंगे : 77.4 kwh और 99.8 Kwh। इस कार में आपको 203 – 430 PS की पावर और 400 km तक की रेंज वैरिएंट अनुसार देखने को मिल सकती है।
2. किआ क्लाविस EV
अभी तक किआ क्लाविस EV के डिज़ाइन को लेके कोई भी ऑफिसियल डिटेल नहीं आई है, लेकिन यह कार एक मिड साइज SUV के तौर पे किआ सॉनेट और सेल्टोस के बिच ही कही लाइनअप में राखी जा सकती है। इस कार में आपको आने वाली गैसोलीन पावर AY SUV से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। इस कार में आपको शार्प और मॉडर्न लुक मिलने की उम्मीद है । कुछ सूत्रों के अनुसार ये कार 300 km की रेंज के साथ आएगी।
3. किआ करेन्स EV
किआ ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई MPV कार करेन्स को लांच किया था। किआ अब अपनी इसी कार को इलेक्ट्रिक अवतार में भी लांच करने वाली है। इस कार में भी आपको किआ की गैसोलीन पावर वाली करेन्स जैसा ही बोक्सी डिज़ाइन देखने को मिल सकता है, जो की प्रक्टिकलिटी पे ध्यान देगा। इस कार में आपको कई सारे प्रैक्टिकल और फॅमिली फ्रेंडली फीचर मिलने की उम्मीद है। कुछ सूत्रों के अनुसार ये कार आपको 350 km तक की रेंज एक सिंगल चार्ज पे दे सकती है ।
यह भी देखिए: TVS का सबसे पावरफुल स्कूटर मिलेगा अब इतनी आसान EMI प्लान पर