Kia भारतीय मार्किट में जल्द लांच कर सकता है अपनी 5 नई गाड़ियां – मिलेंगी सबसे ज्यादा फीचर के साथ

किआ की पांच नई आने वाली गाड़िया

भारतीय कार मार्किट में किआ मोटर एक लोकप्रिय कार मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी अपनी गाड़ियों के आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचरो के लिए पसंद की जाती है। भारत के अंदर किआ मोटर जल्द ही अपने लाइनअप को बढ़ाने वाली है। ये कंपनी जल्द ही भारत में अपनी पांच नई गाड़ियों को लांच कर सकती है। इन गाड़ियों में ICE और इलेक्ट्रिक दोनों पॉवरट्रेन वाली गाड़िया शामिल है। चलिए जानते है की कोनसी है किआ मोटर की नई आने वाली गाड़िया ।

1. किआ Carens फेसलिफ्ट

किआ Carens इस कंपनी की एक लोकप्रिय MPV है। इस कार इसके स्पेसियस डिज़ाइन और प्रैक्टिकल फीचरो के लिए पसंद किया जाता है। 2025 में अब किआ मोटर अपनी इसी कार को नया फेसलिफ्ट अवतार दे सकती है। इस कार में आपको ADAS और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर देखने को मिल सकते है। सूत्रों की माने तो ये कार केवल कॉस्मेटिक बदलाव के साथ आएगी। इसमें इंजन या पॉवरट्रेन में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

2. नई जनरेशन किआ सेल्टोस

किआ कंपनी ने भारत के अंदर अपनी शरुवात किआ सेल्टोस से करि थी। ये कार आज भी भारत के अंदर सब कॉम्पैक्ट SUV मार्किट में एक बहुत बढ़िया विकल्प मानी जाती है। इस कार के नए जनरेशन मॉडल को अब किआ मोटर जल्द ही भारत में लांच कर सकती है। नई जनरेशन किआ सेल्टोस को लेके ये अनुमान लगाया जा रहा है की ये कार Telluride SUV से प्रेरित हो सकती है। इस कार में आपको रियर में वेंटियलटेड सीट और 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील देखने को मिल सकता है।

3. किआ सॉनेट EV

किआ सॉनेट भारत के अंदर इस कंपनी की सबसे लोकप्रिय कार है। ये कार असल में एक कॉम्पैक्ट SUV है। किआ भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती डिमांड को देख जल्द ही Sonet EV को लांच कर सकती है। ये कार असल में Sonet का ही इलेक्ट्रिक अवतार होगी । इस कार में आपको ICE इंजन वाली सॉनेट जैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। सूत्रों दवारा बताया गया है की सॉनेट EV में आपको 450 km तक की रेंज देखने को मिल सकती है।

4. किआ Carens EV

किआ Carens एक बहुत लोकप्रिय और आधुनिक MPV है। इस कार का इलेक्ट्रिक वैरिएंट जल्द ही भारत में देखने को मिल सकता है। सूत्रों दवारा बताया जा रहा है की ये कार किआ की EV9 से प्रेरित डिज़ाइन के साथ आएगी। इस कार में आपको ICE इंजन वाली Carens जैसे ही कई डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल सकते है। ये कार हुंडई क्रेटा EV की बैटरी और मोटर इस्तेमाल कर सकती है। Carens EV भारत में 2025 के अंदर लांच हो सकती है।

5. किआ EV6 फेसलिफ्ट

किआ EV6 भारत के अंदर किआ कंपनी की एक लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार है। इस कार का फेसलिफ्ट जल्द ही भारत में लांच हो सकता है। इस कार के नए फेसलिफ्ट मॉडल में 77.4 kWh की जगह पे 84 kWh की बैटरी देखने को मिल सकती है। सूत्रों के अनुसार इस कार में आपको अब 475 km की जगह पे 494 Km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस कार के फ्रंट में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है।

Leave a Comment