देखिये नई Kia Seltos SUV की ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान

Kia Seltos

किआ सेल्टोस एक सब कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV है, जो की भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में 2019 में लांच की गई थी। तबसे लेके आज तक इस कार को भारतीय ग्राहकों दवारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया है । इस कार को किआ मोटर ने बनाया है, जो की एक जानी मानी साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी हुंडई नमक एक ऑटोमोबाइल जायंट की ही सब्सिडरी कंपनी है। किआ की सेल्टोस को भारत के अंदर इसके फीचर रिच इंटीरियर और स्टाइलिश लुक के कारण पसंद किया जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

किआ सेल्टोस
किआ सेल्टोस

किआ सेल्टोस में पको बोल्ड और स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को इसी सेगमेंट की अन्य गाड़ियों से अलग बनता है। इस कार में आपको किआ की सिग्नेचर ग्रिल देखने को मिल जाती है । इस कार में आपको शार्प लाइन और LED हेडलाइट भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको स्कूलपतेड़ फेंडर भी दिए गए है, जो की इस कार को मस्कुलर स्टान्स देते है। इस कार में आपको दो टोन वाली रूफ देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको अनेक प्रकार के स्टाइलिश एलाय व्हील के विकल्प भी दिए गए है ।

इस कार में आपको इंटीरियर भी उतना ही अच्छा देखने को मिल जाता है, जितना की इस कार का एक्सटेरियर डिज़ाइन है। इस कार में आपको आरामदायक और ड्राइवर सेंट्रिक एनवीरोमेन्ट देखने को मिल जाता है। इस कार के केबिन में हाई क्वालिटी मटेरियल का उपयोग किया गया है। इस कार में आपको क्लटर फ्री डैशबोर्ड और स्पेसियस लेग रूम व् हेड रूम देखने को मिल जाता है। किआ की सेल्टोस में 10.25 इंच का ड्यूल स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जो की इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंट्रूसमेंट क्लस्टर के तरह काम करता है।

दमदार परफॉरमेंस

किआ सेल्टोस
किआ सेल्टोस

किआ सेल्टोस में आपको दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको अनेक प्रकार के इंजन के विकल्प देखने को मिल जाते है। इस कार 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प देखने को मिल जाता है, जो की 115 PS की पावर और 114 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस कार में आपको 1.4 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन का विक्लप भी मिल जाता है, जो की इस कार में 140 PS की पावर और 242 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा डीजल इंजन वालो के लिए इस कार में आपको 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 115 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।

इंजनपावर (PS)पीक टार्क (Nm)
1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल115114
1.4 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल140242
1.5 लीटर डीजल115250

किफायती कीमत

किआ सेल्टोस भारतीय सब कॉम्पैक्ट SUV मार्किट में हमेशा से ही बेस्ट सेल्लिंग SUV की सूचि में अपना नाम लिखाती आरही है। इस SUV में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन, फीचर रिच इंटीरियर, तगड़ी परफॉरमेंस और कॉम्पिटिटिव कीमत पे कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। किआ मोटर ने अपनी इस कार को भारतीय मार्किट में बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹10.90 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹20.35 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (रुपये)डाउन पेमेंट (25%)EMI (मासिक, 10% p.a, 5 वर्ष)
Seltos HTE10,90,0002,72,50023,254
Seltos HTK12,24,0003,06,00026,072
Seltos HTE डीजल12,35,0003,08,75026,315
Seltos HTK डीजल13,68,0003,42,00029,064
Seltos HTK Plus14,06,0003,51,50029,923
Seltos HTX15,30,0003,82,50032,472
Seltos HTK Plus IVT15,42,0003,85,50032,701
Seltos HTK Plus Turbo iMT15,45,0003,86,25032,739
Seltos HTK Plus डीजल15,55,0003,88,75032,992
Seltos HTX IVT16,72,0004,18,00035,541
Seltos HTX डीजल16,80,0004,20,00035,820
Seltos HTK Plus डीजल AT16,92,0004,23,00035,996
Seltos HTX डीजल iMT17,00,0004,25,00036,275
Seltos HTX डीजल AT18,22,0004,55,50038,675
Seltos HTX Plus डीजल18,70,0004,67,50039,726
Seltos HTX Plus Turbo iMT18,73,0004,68,25039,764
Seltos HTX Plus डीजल iMT18,95,0004,73,75040,359
Seltos GTX Plus S डीजल AT19,40,0004,85,00041,283
Seltos GTX Plus S Turbo DCT19,40,0004,85,00041,283
Seltos X-Line S डीजल AT19,65,0004,91,25041,780
Seltos X-Line S Turbo DCT19,65,0004,91,25041,780
Seltos HTX Plus Turbo DCT19,73,0004,93,25041,938
Seltos GTX Plus डीजल AT20,00,0005,00,00042,553
Seltos GTX Plus Turbo DCT20,00,0005,00,00042,553
Seltos X-Line डीजल AT20,35,0005,08,75043,349
Seltos X-Line Turbo DCT20,35,0005,08,75043,349

Leave a Comment