नई 2024 Kia सॉनेट
भारत में, किआ ने 2024 किआ सोनेट के चार नए वेरिएंट पेश किए हैं। कंपनी ने इसकी रेंज का और एक्सपैंड किया है और टोटल ट्रिम नंबर 23 तक ला दी है। नए वेरिएंट में सनरूफ ऑप्शन के साथ HTE (O) और HTK (O) शामिल हैं, जो 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन दोनों के साथ उपलब्ध हैं।
नई फीचर्स के जुड़ने के बावजूद, 2024 किआ सोनेट के प्रदर्शन में कोई बदलाव नहीं हुआ है जो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 1.2L NA पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन का ऑप्शन ऑफर करता है। किआ सॉनेट भारत की सबसे प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV में से एक है जिसके अब नए सस्ते वैरिएंट के बाद Venue, XUV300 और Nexon जैसी गाड़ियों को काफी कड़ी टक्कर मिलने वाली है। आइये जानते हैं इस गाडी की पूरी डिटेल।
क्या नए फीचर्स ऐड हुए हैं नई किआ सॉनेट में?

HTE(O) वेरिएंट में अब मौजूदा HTE वेरिएंट की तुलना में एक एडिशनल सनरूफ की सुविधा है, जबकि HTK(O) वेरिएंट वर्तमान HTK वैरिएंट में उपलब्ध सुविधाओं के अलावा एक सनरूफ, कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप, पूरी तरह से आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर डिफॉगर की फैसिलिटी भी शामिल है। इसके अलावा, किआ ने GTX+ और HTX+ वेरिएंट में एक ऑल-विंडोज़ अप/डाउन सिक्योरिटी भी ऑफर की गई है।
यह अपडेट किआ की अपने वैरिएंट लाइनअप को रिफ्रेश करने और अपने लोकप्रिय मॉडलों में नई फीचर्स जोड़ने की स्ट्रेटेजी का पार्ट है। सोनेट के साथ, सेल्टोस मिडसाइज़ एसयूवी और कैरेंस MPV को भी एक्सटेंडेड रेंज के साथ रिफ्रेश किया गया है। इसके अलावा, HTE और HTK वेरिएंट चुनने वाले ग्राहकों के पास अब तीन नई कलर ऑप्शन शामिल किए गए हैं – ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंपीरियल ब्लू और प्यूटर ऑलिव।
फ्यूचर प्रोपोज़िशन और कंपनी का टारगेट

इन नए वेरिएंट और फीचर्स के साथ, किआ का टारगेट वैल्यू प्रोपोज़िशन को बढ़ाना और भारतीय SUV बायर की एक वाइड रेंज को आकर्षित करना है। किआ इंडिया के मेन सेल और बिज़नेस अफसर मायुंग-सिक सोहन ने अपडेट के बारे में आशावाद व्यक्त करते हुए कहा, “कुछ महीने पहले लॉन्च की गई नई सोनेट को हमारे नए युग के ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। नए अपडेट के साथ, हम टरेट बना रहे हैं सनरूफ और कनेक्टेड टेललैंप्स जैसी प्रीमियम सुविधाओं को हमारे एंट्री और मिड-स्पेक वैरिएंट के खरीदारों के लिए अधिक अक्सेसिबल बनाना।”
ये एक प्रीमियम सुव है जिसमे एक से बढ़ कर एक फीचर तो आपको मिलते ही हैं व साथ में इस गाडी में ब्रांड ने परफॉरमेंस भी शानदार डाली है। Kia Sonet की अगर रोड प्रेजेंक्ट की बात करें तो इसको काफी बढ़िया माना गया है व ये अपने सेगमेंट में सबसे स्ट्रांग व बड़ा लुक देती है। अगर आपको एक प्रीमियम फीचर लोडेड कॉम्पैक्ट SUV की तलाश है तो ये गाडी आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती है।
यह भी देखिए: Kia ने लांच के अपनी सबसे प्रीमियम 7-सीटर गाडी, जानिए आकर्षक कीमत