Kia की नई EV9
Kia एक जानी मानी साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी रिलाएबल और फीचर पैक व्हीकल के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर अब किआ भी इलेक्ट्रिक SUV के एरना में आने की तैयारी कर रही है। यह कंपनी जल्द ही भारतीय मार्किट के अंदर अपनी नई किआ EV9 को लांच कर सकती है। किआ EV9 एक मिड साइज SUV होगी, जो की फंक्शनलिटी, कम्फर्ट और इम्प्रेससिवे परफॉरमेंस के ब्लेंड के साथ आएगी।
आकर्षक डिज़ाइन

किआ की EV9 में आपको बोल्ड और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। इस कार में आपको बोक्सी बॉडी देखने को मिल सकती है जो की इस कार के इंटीरियर स्पेस को मक्सिमिज़ रखेगी। ऐसी उम्मीद की जा रह हैइस कार में आपको किआ की सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल भी देखने को मिलेगी जो की एक नए डिज़ाइन के साथ आएगी। इस कार में आपको LED हेडलाइट और टेल लाइट देखने को मिल सकती है। इसके अलावा इस कार में आपको शार्प करैक्टर लाइन और स्कूलपतेड़ फेंडर जैसे डिज़ाइन एलिमेंट भी देखने को मिल सकते है जो की इस कार को मस्कुलर स्टान्स देंगे।
दमदार परफॉरमेंस
सूत्रों दवारा दी गई जानकारी के अनुसार किआ की EV9 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलने वाली है। इस कार के बेस मॉडल में आपको रियर व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन मिलने की सम्भावना है। इस वैरिएंट में आपको सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है जो की इस कार में 203 PS की पावर और 350 Nm का पीक टार्क पैदा करेगी। इसके अलावा इस कार में आपको एक आल व्हील ड्राइव का विकल्प भी दिया जा सकता है जो की ड्यूल मोटर सेटअप के साथ आएगा।
इस वैरिएंट में आपको 383 PS की पावर और 700 Nm का पीक टार्क देखने को मिल सकता है। किआ की नई EV9 असल में E GMP प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी ऐसी सम्भावना है। इस कार में 99.8 kwh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। यह बैटरी इस कार में रियर व्हील ड्राइव वैरिएंट में 680 km की रेंज और और व्हील ड्राइव वैरिएंट में 647 km की शानदार रेंज प्रदान कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक इस कार को आरामदायक और एक्सटेंडेड ड्राइविंग अनुभव देने के लिए डिज़ाइन किया जायेगा।
विशेषताएँ | विवरण |
---|---|
ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन | रियर व्हील ड्राइव, व्हील ड्राइव वैरिएंट |
पावर | 203 PS (रियर व्हील ड्राइव), 383 PS (व्हील ड्राइव वैरिएंट) |
पीक टार्क | 350 Nm (रियर व्हील ड्राइव), 700 Nm (व्हील ड्राइव वैरिएंट) |
बैटरी क्षमता | 99.8 kWh |
रेंज | 680 km (रियर व्हील ड्राइव वैरिएंट), 647 km (व्हील ड्राइव वैरिएंट) |
क्या होगी कीमत
किआ की नई EV9 भारत के अंदर किआ कंपनी के तरफ से एक प्रीमियम ऑफरिंग के तौर पे लांच की जा सकती है। इस कार को किआ कंपनी भारतके अंदर अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV होने के कारण एक प्रीमियम कीमत पे लांच कर सकती है। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹80 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है।
यह भी देखिए: अब केवल ₹20,000 रुपए देकर घर लाएं नई Honda Activa 6G, जानिए प्लान