490Km रेंज और पावरफुल मोटर के साथ KIA की 7-सीटर EV हो सकती है लांच

KIA EV9 EV

अगर आप भी एक नई फुल साइज इलेक्ट्रिक SUV की तलाश कर रहे है जो की बोल्ड डिज़ाइन, अच्छी परफॉरमेंस और मॉडर्न डिज़ाइन के साथ आये। तो आपके लिए किआ कंपनी के तरफ से जल्द आने वाली नई किआ EV9 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। यह कार को किआ कंपनी असल में अपनी EV6 की सफलत को देख लांच कर सकती है। इस कार में आपको इनोवेशन और रिलायबिलिटी का एक शानदार पैकेज देखने को मिल जायेगा ऐसी सम्भावना है । आइये जानते है की क्यों है यह किआ की नई आने वाली कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Kia EV9 Electric SUV
Kia EV9 Electric SUV

किआ की नई आने वाली EV9 में आपको हेड टर्निंग डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। सूत्रों के अनुसार यह डिज़ाइन इस कार के फ्यूचरिस्टिक और बोल्ड करैक्टर को दिखायेगा। इस कार में आपको फ्रंट में वर्टिकली स्टैक हेडलाइट देखने को मिल सकती है जो की बंद ग्रिल के साथ आएगी। इस कार में आपको कई मॉडर्न EVs के सिग्नेचर एलिमेंट देखने को मिलेंगे ऐसी उम्मीद की जा रही है। इस कार में आपको L आकार की LED डे टाइम रनिंग लाइट देखने को मिल सकती है।

इस कार में आपको LED स्ट्रिप भी देखने को मिल सकती। इसके अलावा इस कार में आपको स्लीक और एयरोडायनामिक बॉडी दी जाएगी ऐसी भी सम्भावना है। ये कार में आपको दो टोन वाले एलाय व्हील दिए जा सकता है। इसके अलावा इस कार में आपको इंटीग्रेटेड रूफ रेल भी देखने को मिलने सकती है। सूत्रों के अनुसार इस कार के रियर में आपको स्टाइलिश टेल लाइट और रूफ स्पोइलर देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ भी देखने को मिल सकती है।

दमदार परफॉरमेंस

किआ की नई EV9 में आपको दो प्रकार के बैटरी के विकल्प देखने को मिल सकती है : 76.1 kwh की बैटरी और 99.8 kwh की बैटरी। जहा पे इस कार के स्टैण्डर्ड बैटरी पैक में आपको रियर व्हील ड्राइव देखने को मिल सकता है। इस कार में आपको 370 Km की रेंज देखने को मिल जाएगी ऐसी उम्मीद की गई है । वही इस कार के बड़े बैटरी पैक में आपको RWD और AWD का विकल्प देखने को मिल सकता है । इस वैरिएंट के RWD विकल्प में आपको 490 km की रेंज और AWD में आपको 435 km की रेंज देखने को सकती ।

प्रकारविशेषताएं
बैटरी76.1 kwh और 99.8 kwh
रेंज370 Km (स्टैंडर्ड), 490 km (RWD), 435 km (AWD)
ड्राइवरियर व्हील (स्टैंडर्ड), RWD, AWD

क्या होगी कीमत

भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में फुल साइज SUV सेगमेंट में किआ की ये नई आने वाली कार एक बहुत ही ज्यादा आकर्षक विकल्प पे रूप में सामने सकती है। इस कार में आपको अच्छी परफॉरमेंस, मॉडर्न फीचर और डिज़ाइन का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जायेगा। किआ कंपनी के तरफ से अभी तक की कार की कीमत को लेके जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कुछ सूत्रों अनुसार इस कार की कीमत मत्र ₹80 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है, जो की मत्र ₹1.20 करोड़ रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है।

यह भी देखिए: जानिए महिंद्रा XUV 3XO के कोनसे वैरिएंट है इस वक्त डिमांड में

Leave a Comment