Kia की नई EV6 में आपको मिलेंगे सबसे आधुनिक फीचर और बढ़िया लम्बी रेंज

किआ की नई EV6 इलेक्ट्रिक गाडी में मिलती है बढ़िया रेंज और आधुनिक फीचर

किआ एक कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। जो की असल में हुंडई की ही एक सब्सिडरी कंपनी है। किआ को भारत के अंदर सभी ग्राहकों दवारा और ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट दवारा बहुत ही पसंद किया जाता है। किआ की गाड़ियों में आपको परफॉरमेंस,डिज़ाइन और फंक्शनलिटी का बढ़िया मेल देखने को मिल जाता है। किआ की EV6 एक बहुत ही बढ़िया इलेक्ट्रिक कार है। यह कार इस वक्त भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। आइये जानते है की क्यों है किआ की EV6 इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

EV6
EV6

किआ की नई EV6 भारत के अंदर एक बहुत ही अनोखे डिज़ाइन के साथ आती है। इस कार में आपको किआ के ट्रेडिशनल डिज़ाइन से हैट के एक अलग और आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको फ्यूचरिस्टिक और एयरोडायनामिक बॉडी देखने को मिल जाती है, जो की इस कार में दयनामिस्म और पर्पस को दिखलाती है। इस कार में आपको किआ की टाइगर नोज ग्रिल भी एक नए अपडेटेड डिज़ाइन के साथ देखने को मिल जाती है।

मॉडर्न फीचर

नई किआ EV6 में आपको मॉडर्न लक्ज़री और टेक्नोलॉजी का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको ड्राइवर फोकस कॉकपिट देखने को मिल जाता है, जो साफ़ लाइन और हाई क्वालिटी मटेरियल के साथ आता है। इस कार में आपको मिनिमलिस्ट डिज़ाइन फिलोसोफी देखने को मिल जाती है। ये कार बड़ी कर्व डिस्प्ले के साथ आती है, जो की इसके डैशबोर्ड में देखने को मिल जाती है। यह डिस्प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का काम करती है।

दमदार परफॉरमेंस

EV6
EV6

किआ की EV6 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस कार में आपको 77.4 Kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी इस कार में 708 km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे बड़े ही आराम से देदेती है। इस कार में आपको दो प्राकर के ड्राइवट्रैन देखने को मिल जाते है : फ्रंट व्हील ड्राइव और आल व्हील ड्राइव। जहा पे इस कार में आपको फ्रंट व्हील ड्राइव में 229 PS की पावर और 350 Nm का पीक टार्क देखने को मिलता है, वही इसके आल व्हील ड्राइव में आपको 325 PS की पावर और 605 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है।

विशेषताविवरण
बैटरी क्षमता77.4 kWh
रेंज708 km
ड्राइवट्रैन प्रकारफ्रंट व्हील ड्राइव (FWD) और ऑल व्हील ड्राइव (AWD)
FWD पावर229 PS
FWD पीक टार्क350 Nm
AWD पावर325 PS
AWD पीक टार्क605 Nm

किफायती कीमत

किआ कंपनी की EV6 भारत के अंदर अपने सेगमेंट में एक बहुत ही आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आती है। इस कार में आपको मॉडर्न फीचर, स्टाइलिश डिज़ाइन और दमदार परफॉरमेंस का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है। इस कार को भारत के अंदर किआ मोटर ने बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹60.97 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹65.97 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउन पेमेंट (25%)लोन राशि (₹)EMI (₹)
EV6 GT लाइन₹60.97 लाख₹15.24 लाख₹45.73 लाख₹97,082
EV6 GT लाइन AWD₹65.97 लाख₹16.49 लाख₹49.48 लाख₹1,05,004

यह भी देखिए: KIA अब भारत में लांच करेगी अपनी सस्ती गाडी, अब होगी आपके भी बजट में

Leave a Comment